ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बीते कुछ दिनों से एक दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जहां साल 2023 में रिलीज हुई तेलुगू एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘भगवंत केसरी’ अचानक दर्शकों के बीच चर्चा में आ गई है। हैरानी की बात यह है कि IMDb पर 5.7 रेटिंग पाने वाली यह फिल्म अब बड़ी संख्या में देखी जा रही है। नंदमुरी बालकृष्ण के साथ इस फिल्म में काजल अग्रवाल और ‘पुष्पा 2’ से पहचान बना चुकीं श्रीलीला अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि अर्जुन रामपाल इसमें खतरनाक विलेन के रूप में नजर आते हैं।
फिल्म का निर्देशन तेलुगू सिनेमा के मशहूर लेखक-निर्देशक अनिल रविपुडी ने किया था। रिलीज के समय इसे समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, हालांकि इसकी सोच और थीम की काफी सराहना हुई। ‘भगवंत केसरी’ को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में तेलुगू भाषा की बेस्ट फीचर फिल्म का सम्मान मिला था। इसके अलावा तेलंगाना राज्य गद्दर अवॉर्ड्स में भी इसे तीसरी बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया।
ओटीटी पर फिल्म के अचानक ट्रेंड में आने की सबसे बड़ी वजह तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की आने वाली फिल्म ‘जन नायकन’ बताई जा रही है। राजनीति में एक्टिव होने से पहले विजय की यह आखिरी फिल्म आज, 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लंबे समय से यह चर्चा चल रही है कि ‘जन नायकन’ की कहानी ‘भगवंत केसरी’ से प्रेरित है। ट्रेलर सामने आने के बाद यह बहस और तेज हो गई। हालांकि ‘जन नायकन’ के निर्देशक एच. विनोद ने साफ कहा है कि उनकी फिल्म की कहानी पूरी तरह ओरिजनल है और किसी अन्य फिल्म से प्रभावित नहीं है। इसके बावजूद विजय के फैंस इस दावे से सहमत नजर नहीं आ रहे, और इसी जिज्ञासा के चलते लोग रिलीज से पहले ‘भगवंत केसरी’ को ओटीटी पर दोबारा देखने में जुट गए हैं।
‘भगवंत केसरी’ की कहानी नेलाकोंडा भगवंत केसरी नाम के एक पूर्व कैदी के इर्द-गिर्द घूमती है। अपने करीबी दोस्त की मौत के बाद वह उसकी बेटी विजयलक्ष्मी, जिसे प्यार से ‘विजी’ कहा जाता है, की जिम्मेदारी संभालता है। भगवंत चाहता है कि विजी अपने पिता की अधूरी इच्छा को पूरा करते हुए इंडियन आर्मी जॉइन करे, लेकिन अपने अतीत के डर के कारण विजी इससे बचना चाहती है और शादी का रास्ता चुनना चाहती है। इसी बीच एक ताकतवर बिजनेसमैन देश से जुड़े एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को लेकर खतरनाक साजिश रचता है, जिसमें विजी अनजाने में फंस जाती है। इसके बाद कहानी सुरक्षा, रिश्तों, संघर्ष और बीते हुए कल के सायों के बीच आगे बढ़ती है।
अगर आपने थलापति विजय की ‘जन नायकन’ का ट्रेलर देख लिया है, तो दोनों फिल्मों के बीच समानताएं आपको साफ नजर आने लगेंगी। कहानी की बुनियाद से लेकर किरदारों के नाम तक में काफी मेल दिखाई देता है। ‘जन नायकन’, जिसे हिंदी में ‘जन नेता’ के नाम से रिलीज किया जा रहा है, उसमें भी लड़की का नाम ‘विजी’ ही रखा गया है। जहां ‘भगवंत केसरी’ में नंदमुरी बालकृष्ण का किरदार भगवंत नेलाकोंडा है, वहीं ‘जन नायकन’ में विजय का किरदार थलापति वेत्री कोंडन कहलाता है। ममिता बैजू के निभाए किरदार का पूरा नाम भी विजी श्रीकांत है, जो ‘भगवंत केसरी’ में CI श्रीकांत की बेटी के रूप में दिखाया गया था।
नंदमुरी बालकृष्ण, श्रीलीला, काजल अग्रवाल और अर्जुन रामपाल से सजी ‘भगवंत केसरी’ इस समय Prime Video और JioHotstar दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। दर्शक इस फिल्म को हिंदी डब वर्जन में भी आसानी से देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टैबलेट जितनी बड़ी स्क्रीन, दो सेल्फी कैमरा, अचानक 60 हजार रुपये गिर गया इस धाकड़ फोन का प्राइस, सुनहरा मौका