2025–2026 की सबसे बड़ी बॉलीवुड स्पाई-एक्शन फिल्मों में गिनी जा रही Dhurandhar ने सिनेमाघरों में आते ही रिकॉर्डतोड़ कमाई की और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल किया। बड़े-पैमाने का एक्शन, हाई-स्टेक स्पाई ड्रामा और दमदार स्टारकास्ट वाली इस फिल्म ने हर मोर्चे पर खुद को साबित किया। अब जब थिएटर रन अपने पीक पर रहा, तो फैंस का अगला सवाल यही रहा कि Dhurandhar OTT पर कब और कहां स्ट्रीम होगी? हालांकि, अब लग रहा है कि इस सवाल का जवाब मिल चुका है, आइए जानते है कि Dhurandhar On OTT को लेकर क्या बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
Dhurandhar ने बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ शानदार ओपनिंग ली, बल्कि लंबे समय तक अपनी पकड़ भी बनाए रखी। फिल्म में Ranveer Singh, Akshaye Khanna और R. Madhavan जैसे सितारों की मौजूदगी ने इसे मेनस्ट्रीम स्पाई सिनेमा की टॉप लीग में ला खड़ा किया। यही वजह है कि डिजिटल रिलीज को लेकर भी उत्सुकता चरम पर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Dhurandhar के डिजिटल राइट्स एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म ने हासिल कर लिए हैं। थिएटर रन पूरा होने के बाद फिल्म को OTT पर स्ट्रीम किया जाएगा। मौजूदा जानकारी के अनुसार, यह फिल्म Netflix पर एक्सक्लूसिव तौर पर रिलीज होने की तैयारी में है। यानी OTT पर यह सिर्फ Netflix पर ही उपलब्ध होने की संभावना है।
हालांकि मेकर्स या Netflix की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़ी कई रिपोर्ट्स इशारा कर रही हैं कि 30 जनवरी 2026 के आसपास फिल्म OTT पर आ सकती है। आमतौर पर बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की डिजिटल रिलीज थिएटर रन के 6–8 हफ्ते बाद होती है, और Dhurandhar का पैटर्न भी इसी टाइमलाइन से मेल खाता है। इसलिए जनवरी 2026 का आखिरी हफ्ता सबसे मजबूत संभावना माना जा रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो Netflix ने Dhurandhar के डिजिटल राइट्स काफी बड़ी डील में खरीदे हैं। फिल्म की थिएटर परफॉर्मेंस और इसके बड़े स्टारकास्ट को देखते हुए Netflix इसे अपनी प्रीमियम हिंदी कंटेंट लाइन-अप का हिस्सा बनाना चाहता है। यही कारण है कि OTT रिलीज को लेकर Netflix का नाम सबसे आगे चल रहा है।
अभी OTT रिलीज डेट आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं हुई है, जनवरी 2026 का आखिरी हफ्ता सबसे संभावित विंडो माना जा रहा है, OTT पर रिलीज थिएटर रन खत्म होने के बाद ही होगी। आदि।
अगर आप Dhurandhar को घर बैठे देखना चाहते हैं, तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
अगर आप बड़े-स्केल स्पाई थ्रिलर और रणवीर सिंह जैसे स्टार्स की फिल्मों के शौकीन हैं, तो Dhurandhar के लिए Netflix सब्सक्रिप्शन लेना एक सही फैसला हो सकता है। थिएटर में ब्लॉकबस्टर रहने के बाद, OTT पर भी इससे बड़े व्यूअरशिप की उम्मीद की जा रही है।
Netflix या मेकर्स की तरफ से जैसे ही आधिकारिक OTT रिलीज डेट सामने आएगी, आप फिल्म को:
यह भी पढ़ें: 7 एपिसोड वाली इंडिया की बेस्ट स्पाई-थ्रिलर सीरीज, मिलता है एक्शन का फुल-ऑन मसाला, IMDb रेटिंग तगड़ी