साउथ इंडियन सिनेमा ने पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपनी अलग ही पहचान बना ली है। दमदार कहानियां, जबरदस्त थ्रिल और कंटेंट-ड्रिवन फिल्में दर्शकों को लगातार अपनी ओर खींच रही हैं। इसी वजह से साउथ की फिल्में आज भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई हैं। अगर आप जियो हॉटस्टार पर कोई बेहतरीन साउथ मूवी देखने का प्लान बना रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या देखें, तो यहां हम आपके लिए ऐसी टॉप-5 फिल्मों की जानकारी लेकर आए हैं, जो मनोरंजन के मामले में कई बॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ देती हैं।
सबसे पहले नंबर पर आती है मंजुमेल बॉयज, जो एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है जो एक सच्ची घटना से प्रेरित है। सौबिन शाहिर की अहम भूमिका वाली इस फिल्म में दोस्तों का एक ग्रूप अपने साथी को बचाने के लिए हर खतरे का सामना करता है। भावनात्मक गहराई और रोमांच से भरी यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर खूब देखी जाती है।
इसके बाद बात करें मोहनलाल स्टारर थुडारम की, तो इसे एक शानदार सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर जाना जाता है। सिनेमाघरों में सराहना बटोरने के बाद जियो हॉटस्टार पर रिलीज होते ही यह फिल्म दर्शकों की पसंदीदा बन गई थी। मजबूत कहानी और मोहनलाल की दमदार परफॉर्मेंस इसे एक मस्ट-वॉच बनाती है।
सुपरहीरो जॉनर में बनी लोकाह चैप्टर 1- चंद्रा भी इस लिस्ट में खास जगह रखती है। अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन की यह फिल्म सिनेमाघरों में शानदार कमाई करने में सफल रही थी और बाद में जियो हॉटस्टार पर रिलीज होकर मस्ट वॉच बन गई। दमदार विजुअल्स और अनोखी कहानी इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं।
अगर आप कुछ हल्का-फुल्का लेकिन अलग तरह का कंटेंट देखना चाहते हैं, तो पदक्कलम एक बेहतरीन विकल्प है। फैंटेसी और कॉमेडी का अनोखा मेल पेश करने वाली यह फिल्म यह साबित करती है कि साउथ सिनेमा सिर्फ एक्शन और सस्पेंस तक सीमित नहीं है। ओटीटी पर आने के बाद इस फिल्म ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।
आखिर में मलयालम सिनेमा की क्राइम थ्रिलर फिल्म रोंथ का नाम आता है, जो ओटीटी दर्शकों के बीच खासा पसंद की जाती है। शाही कबीर के लेखन और निर्देशन में बनी यह फिल्म दो पुलिसकर्मियों की कहानी दिखाती है, जो एक जटिल मर्डर मिस्ट्री की तह तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। दिलीश पोथन और रोशन मैथ्यू जैसे शानदार कलाकारों की अदाकारी फिल्म को और भी प्रभावशाली बनाती है। जियो हॉटस्टार पर यह फिल्म सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प है।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: देखें बैंक ऑफर्स की पूरी लिस्ट और ज्यादा छूट पाने का तरीका