Wednesday की होगी धमाकेदार वापसी, दो पार्ट्स में आएगा Season 2, रहस्य होंगे और भी गहरे, यहां जानें सारी डिटेल्स

Updated on 17-May-2025

जो लोग Wednesday की डरावनी और रहस्यमयी दुनिया के फैन हैं उनके लिए खुशखबरी है। इस सुपरनैचुरल टीनेज ड्रामा का पहला सीज़न जबरदस्त हिट रहा था, और अब इसका सीज़न 2 लौटने वाला है, और इस बार कहानी और भी ज़्यादा रहस्य, खतरे और ट्विस्ट से भरी होगी। Netflix ने हाल ही में एक टीज़र रिलीज़ किया है जिसमें सीज़न 2 की रिलीज़ डेट, कास्ट और कहानी से जुड़ी कई अहम बातें सामने आई हैं। आइए जानते हैं Wednesday सीज़न 2 से जुड़ी हर जानकारी।

Wednesday सीज़न 2 कब होगा रिलीज़

इस बार Wednesday का सीज़न 2 दो पार्ट्स में रिलीज़ किया जाएगा। पार्ट 1, 6 अगस्त 2025 को आएगा। वहीं पार्ट 2, 3 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगा।

यह भी पढ़े – मई 2025 में धमाल मचाने आ रही हैं ये 8 बॉलीवुड फिल्में, जानें रिलीज डेट, कास्ट और अन्य डिटेल्स

Season 2 की कहानी में क्या होंगे राज

Jenna Ortega एक बार फिर Wednesday Addams के रोल में वापस लौटेंगी, जो अब Nevermore Academy में अपने दूसरे साल में पहुंच चुकी हैं। लेकिन ज़िंदगी इस बार और मुश्किल होने वाली है। Wednesday को इस सीज़न में नए दुश्मनों और पुराने ख़तरों से जूझना होगा।

शो के क्रिएटर्स Alfred Gough और Miles Millar के मुताबिक़, सीज़न 2 की कहानी पहले से कहीं ज़्यादा डार्क और कॉम्प्लेक्स होगी। Wednesday को रिश्तों के उतार-चढ़ाव, पारिवारिक उलझनों और एक नए सुपरनैचुरल रहस्य से दो-चार होना पड़ेगा।

Wednesday सीज़न 2 की कास्ट

लौट रहे पसंदीदा किरदार:

  • Jenna Ortega – Wednesday Addams (जो इस बार प्रोड्यूसर भी हैं)
  • Emma Myers – Enid
  • Joy Sunday – Bianca
  • Moosa Mostafa – Eugene
  • Georgie Farmer – Ajax
  • Hunter Doohan – Tyler
  • Catherine Zeta-Jones – Morticia Addams
  • Luis Guzman – Gomez Addams
  • Isaac Ordonez – Pugsley Addams

नई एंट्रीज़:

  • Steve Buscemi – Barry Dort
  • Joanna Lumley – Grandmama
  • Billie Piper और Thandiwe Newton भी नए कलाकारों में शामिल हैं।

Wednesday Season 2 कहां देखें

पहले की तरह ही Wednesday सीज़न 2 भी सिर्फ Netflix पर स्ट्रीम किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: अकेले देखना जरा सोच समझ कर, अंदर तक सहमा देंगी ये 5 बॉलीवुड हॉरर फिल्में!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :