6-tvf-web-series-better-than-panchayat-and-gullak-to-binge-watch
पंचायत सीजन 5 को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। जुलाई 2025 से ही इस सीजन से जुड़ी खबरें आनी शुरू हो गई थीं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पंचायत का अगला सीजन साल 2026 में रिलीज़ किया जा सकता है। हालांकि, किस महीने में इसका प्रीमियर होगा, यह अभी साफ नहीं है। पिछला सीजन यानी पंचायत सीजन 4, जून 2025 में रिलीज़ हुआ था, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि सीजन 5 भी जून 2026 में ही आ सकता है।
इसी बीच, शो में मंजू देवी का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता ने भी स्क्रिप्ट को लेकर कुछ संकेत दिए थे, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गईं। लेकिन असली रिलीज़ डेट अब तक सामने नहीं आई है। ऐसे में, जब तक पंचायत का नया सीजन नहीं आता, क्यों न एक ऐसी वेब सीरीज देखी जाए जो आपके चेहरे पर हंसी की बारिश कर दे?
आज हम बात कर रहे हैं ‘दुपहिया’ वेब सीरीज की, जिसमें एक ऐसा गाना है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में दोनों मुख्य किरदार लड़की के गेटअप में जबरदस्त डांस करते नजर आते हैं। लगभग 2 मिनट 52 सेकंड का यह गाना इतना मजेदार है कि आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। आइए जानते हैं इस वेब सीरीज की खास बातें और यह क्यों पंचायत के फैंस के लिए परफेक्ट है।
इस कहानी का बैकड्रॉप है ‘धड़कपुर’ नाम का गाँव, जो पूरे 25 साल से अपराध मुक्त रहा है लेकिन यह शांति अचानक टूट जाती है, जब गाँव में एक शादी में दहेज के रूप में दी जाने वाली मोटरसाइकिल चोरी हो जाती है।
इसके बाद शुरू होती है हास्यास्पद घटनाओं की एक चेन, जिसमें हर मोड़ पर नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। चोरी की यह घटना पूरे गाँव को हिला देती है और इसी बीच कहानी में एक ऐसा किरदार एंट्री करता है, जिसकी डिमांड ही इस मोटरसाइकिल को लेकर होती है। इसके बाद जो कॉमेडी और कंफ्यूजन का तड़का लगता है, वह आपको हंसते-हंसते थका देगा।
पंचायत की कहानी घूमती है अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) के इर्द-गिर्द, जो शहर में पढ़ाई के बाद मजबूरी में उत्तर भारत के छोटे से गाँव फुलेरा की पंचायत का सचिव बन जाता है। गांव की राजनीति, लोगों की नोकझोंक, रिश्तों की उलझनें और देसी कॉमेडी, सब कुछ इस सीरीज में बखूबी दिखाया गया है।
कहानी में नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुवीर यादव (प्रधानपति), चंदन रॉय (विकास) और फैसल मलिक जैसे कलाकार अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से इसे और खास बनाते हैं। पंचायत के चारों सीजन में हर एपिसोड दर्शकों को हंसी और भावनाओं का परफेक्ट मिश्रण देता है।
दोनों वेब सीरीज- पंचायत और दुपहिया, Amazon Prime Video पर उपलब्ध हैं।
पंचायत: अब तक 4 सीजन, हर सीजन में 7-8 एपिसोड। IMDb Rating है 9.0।
दुपहिया: फिलहाल 1 सीजन, लेकिन जबरदस्त कॉमेडी और ड्रामा से भरा हुआ है। IMDb Rating है 7.4।
सबसे अच्छी बात यह है कि दोनों सीरीज को आप पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। आजकल की कई वेब सीरीज में ऐसा कंटेंट नहीं मिलता, लेकिन ये दोनों शो फैमिली एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज हैं।
अगर आप पंचायत के सभी सीजन देख चुके हैं और सीजन 5 का इंतजार कर रहे हैं, तो दुपहिया आपके लिए बिल्कुल सही ऑप्शन हो सकती है। यह सीरीज अपने यूनिक ह्यूमर और कहानी के ट्विस्ट से आपको खूब हंसाएगी। इतना ही नहीं, इसे देखते हुए आपका पूरा परिवार साथ में बैठकर मस्ती कर सकता है।
तो जब तक पंचायत का अगला सीजन नहीं आता, दुपहिया को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें। यह एक ऐसी कॉमेडी सीरीज है, जो हंसी और एंटरटेनमेंट की गारंटी देती है।
यह भी पढ़ें: Drishyam-Maharaja की बाप हैं साउथ की 5 सस्पेंस थ्रिलर.. क्लाइमैक्स हिला देगा दिमाग, हर मिनट नया ट्विस्ट