tvf-panchayat-vs-gullak-which-web-series-is-better-with-best-imdb-rating-binge-watch-on-sonyliv-and-prime-video
अगर आप एक वेब सीरीज़ में अपनापन, हंसने-रोने के असली पल और मासूमियत को तलाशते हैं तो आपको ‘पंचायत’ (Amazon Prime Video) और ‘गुल्लक’ (SonyLIV) पर जरुर देख लेनी चाहिए। यह दोनों ही आपको लिस्ट में होना जरुरी है। ऐसा भी कह सकते है कि Gullak तो कई मामलों में पंचायत को भी टक्कर दे देती है। अगर आप इस तरह के कंटेंट को पसंद करते हैं तो यह दोनों ही वेब सीरीज आपकी बिंज वाच लिस्ट में जरुर होनी चाहिए। दोनों सीरीज़ अपने आप में अलग अलग हैं, मगर हर एपिसोड में आपको खुद की ज़िन्दगी, परिवार, और बचपन के कई यादें ताज़ा करने का मौक़ा मिलने वाला है। इन वेब सीरीज को देखकर आप एक अलग ही माहौल में खो जाने वाले हैं, इसके अलावा इन दोनों ही वेब सीरीज की सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें आप अपने पूरे परिवार के साथ आराम से बैठकर देख सकते हैं, आजकल के ज़माने में आपको ऐसा कंटेंट कम ही देखने को मिलता है।
हालाँकि, दोनों ही वेब सीरीज अपने अपने स्तर पर बेहतरीन है, लेकिन मुझे लगता है कि Gullak और इसके किरदार आपको ज्यादा हंसा सकते हैं। असल में, IMDb पर भी Gullak को Panchayat से ज्यादा रेटिंग मिली है। आइये अब दोनों ही वेब सीरीज की कहानी देखते हैं।
‘पंचायत’ की दुनिया गाँव के उस दफ्तर से शुरू होती है, जहाँ हालात से जूझता एक पढ़ा-लिखा युवा नई नौकरी के साथ अपने कदम रखता है, इसे हम पंचायत के सचिव जी तौर पर जानते हैं। कहानी इन्हीं के इर्द गिर्द घुमती है. हालाँकि, इसमें आपको प्रधान जी, उनकी पत्नी, उनकी बेटी के साथ साथ कुछ गाँव वाले और प्रहलाद चा के साथ साथ गाँव के सहायक सचिव विकास भी देखने को मिलते हैं। सबसे बेहतरीन किरदार के तौर पर बनराकस और उनका साथी बिनोद और पत्नी क्रांति देवी भी नजर आने वाली हैं। यह सभी मिलकर गाँव में राजनीति का एक अलग ही माहौल बनाकर रखते हैं. यह कहानी फुलेरा गाँव की बेहतरीन कहानी है।
वहीं ‘गुल्लक’ मिश्रा परिवार हंसी ठिठोली से भरी बेहतरीन कहानी है इस कहानी में एक परिवार के रिश्तों के साथ साथ एक पड़ोसन की दास्ताँ को देखा जा सकता है, कहानी में आपको परिवार की खुशियों के साथ साथ मुश्किलों को भी देख सकते हैं, हालाँकि, गुल्लक की जुबानी बताई जा रही है ये कहानी मिश्रा परिवार की तरह आपको भी साथ जुड़े रहने की प्रेरणा देती है। कहानी में आपको Panchayat में बनराकस की पत्नी बनी क्रान्ति देवी, मिश्रा जी की पड़ोसन के तौर पर नजर आने वाली हैं। यह कहानी मुझे निजी तौर पर बेहद पसंद है. अभी के लिए पंचायत और गुल्लक के 4 सीजन आ चुके हैं और 5वां सीजन जल्द ही आ सकता है।
‘पंचायत’ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव जैसे किरदार गाँव के सीधे-सच्चे लोगों को दिखाते हैं, वहीँ बनराकस का किरदार आपको यह भी दिखाता है कि अगर गाँव में कुछ गलत हो रहा है तो उसे सही करने के लिए कैसे लड़ना है।
दूसरी ओर, ‘गुल्लक’ के किरदार मिश्रा जी, शांति जी, अन्नू और अमन के तौर पर देखे जा सकते हैं, हालाँकि, इसमें एक किरदार बिट्टू की मम्मी का जोड़ लिया जाए तो कहानी पूरी हो जाती है।
‘पंचायत’ की कहानी की कॉमेडी गाँव की देसी बातों, जैसे लौकी की सब्जी आदि के साथ साथ जुगाड़ आदि पर टिकी है। पंचायत देखने के दौरान आपको हर समय तो नहीं लेकिन बीच बीच में कुछ सीन पर जोरदार हंसी आती है, इस कहानी में एक डायलोग मुझे पर्सनल तौर पर पसंद है जिसे सभी “देख रहा है बिनोद” के तौर पर जानते हैं। इस डायलोग और सीन को फिल्माने का अंदाज़ आपको हंसी दिला देता है।
वहीँ ‘गुल्लक’ की कॉमेडी परिवार की तकरार के साथ साथ अचार के मसले को लेकर और कभी रिजल्ट आदि को लेकर देखने को मिलती है, कभी कॉमेडी पड़ोसन की और से देखने को मिलती है। इस कहानी की असली मुस्कान इसके सभी किरदार हैं, जो आपको अपने परिवार और बचपन की याद दिला देते हैं।
अगर आप पंचायत देखना चाहते हैं तो इसके चारों सीजन आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। चौथा सीजन अभी हाल ही में आया है। इसमें आपको एक नए प्रधान की शुरुआत और पूर्व MLA का ख़ुशी से नाचना नजर आने वाला है। इसके अलावा अगर आप Gullak को देखना चाहते हैं तो इसे आप SonyLIV पर देख सकते हैं। गुल्लक के चारों सीजन यहीं पर देखे जा सकते हैं। अभी दोनों नही वेब सीरीज के 5वें सीजन आने बाकी हैं, पंचायत का सीजन 5 जून 2026 में रिलीज़ किया जा सकता है, जबकि गुल्लक सीजन 5 के रिलीज़ को लेकर अभी के लिए कोई अपडेट नहीं आया है। IMDb Rating की बात करें तो Panchayat को IMDb पर 9.0 रेटिंग प्राप्त है, जबकि इससे ज्यादा रेटिंग गुल्लक को 9.1 के तौर पर मिली हुई है।