कॉमेडी का ओवरडोज़ है TVF की ये 5 एपिसोड वाली सीरीज, IMDb रेटिंग 9.1, Kota Factory को देती है टक्कर

Updated on 02-Sep-2025

पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतरीन वेब सीरीज ने भारतीय दर्शकों को न सिर्फ मनोरंजन दिया बल्कि उनकी सोच और लाइफस्टाइल को भी कहीं न कहीं प्रभावित किया है. मिर्जापुर, पाताल लोक, पंचायत और कोटा फैक्ट्री जैसे शोज़ ने अपनी कहानियों और दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता.

वहीं, युवाओं और स्टार्टअप कल्चर पर आधारित कहानियों में भी दर्शकों की खास दिलचस्पी देखने को मिली है. अगर आप ऐसे ही किसी शो की तलाश में हैं, जो दोस्ती, सपनों और करियर की जद्दोजहद को बेहद दिलचस्प अंदाज में दिखाए, तो ‘टीवीएफ पिचर्स’ से बेहतर ऑप्शन आपको शायद ही कोई और मिले.

पहला सीजन कब आया था?

TVF, जिसने कोटा फैक्ट्री, एस्पिरेंट्स और गुल्लक जैसी शानदार वेब सीरीज बनाई हैं, ने साल 2015 में ‘TVF Pitchers’ को रिलीज़ किया था. यह टीवीएफ की शुरुआती वेब सीरीज में से एक है, जिसने इंडियन डिजिटल स्पेस में बहुत बड़ा बदलाव ला दिया था. इसका पहला सीजन केवल पांच एपिसोड्स का था, लेकिन इतने ही एपिसोड्स ने इसे पॉपुलर कल्चर का हिस्सा बना दिया. सीजन 1 की सफलता ने इसे एक कल्ट स्टेटस दिलाया और लंबे इंतजार के बाद साल 2022 में इसका दूसरा सीजन भी रिलीज़ हुआ, जिसे दर्शकों ने उतना ही प्यार दिया.

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 5 की रिलीजिंग से पहले देख डालें IMDb की टॉप रेटिंग की ये वेब सीरीज.. 2 मिनट 52 सेकंड का ये सीन देखकर छूट जायेगी हंसी

सीरीज की कहानी

‘टीवीएफ पिचर्स’ की कहानी चार दोस्तों – नवीन, जतिन, योगी और मंडल – के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी कॉरपोरेट जॉब्स छोड़कर स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखते हैं. शो में उनके सपनों, दोस्ती, करियर की उथल-पुथल और एंटरप्रेन्योरशिप की मुश्किलों को बेहद रियलिस्टिक तरीके से दिखाया गया है. यह सीरीज न केवल हंसी-मज़ाक और हल्के-फुल्के पलों से भरपूर है बल्कि इसमें ऐसे इमोशनल और प्रेरणादायक सीक्वेंस भी हैं, जो युवाओं के साथ गहरा कनेक्शन बना देते हैं. खासकर “तू बियर है” वाला पल आज भी दर्शकों की यादों में ताज़ा है.

IMDb रेटिंग और कलाकार

‘टीवीएफ पिचर्स’ की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसकी IMDb रेटिंग से लगाया जा सकता है, जहां इसे 9.1 की रेटिंग मिली है. यह वेब सीरीज Zee5 पर स्ट्रीम होती है. इसके मुख्य कलाकारों में नवीन कस्तूरिया, जितेन्द्र कुमार, अरुणाभ कुमार और अभय महाजन शामिल हैं. वहीं, सीजन 2 में नए चेहरों की एंट्री हुई, जिसमें रिज़वान अर्शद और सिकंदर खेर जैसे कलाकारों ने अपने रोल से नई ऊर्जा भरी.

‘TVF Pitchers’ सिर्फ एक वेब सीरीज नहीं बल्कि उन युवाओं के लिए आइकॉनिक शो है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए रिस्क उठाने से पीछे नहीं हटते. यही वजह है कि आज भी इसका नाम इंडियन वेब सीरीज की सबसे खास लिस्ट में लिया जाता है और दर्शक आगे भी इसके नए सीजन्स की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

यह भी पढ़ें: सीधे 50 हजार रुपए गिर गया Samsung के फ्लैगशिप फोन का दाम, इस जगह से धड़ाधड़ खरीद रहे लोग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :