सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ इन दिनों खबरों की सुर्खियां बनी हुई है। जैसा ही सलमान खान की Battle of Galwan फिल्म का टीज़र सामने आया, सोशल मीडिया पर मानो एक तबाही सी मच गई, इस फिल्म को लेकर हलचल इतनी जबरदस्त है कि मानों लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। फैंस सलमान खान को एक अलग ही अवतार में देखकर काफी खुशी नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म सिर्फ एक वॉर ड्रामा नहीं है, बल्कि यह भारत के हालिया इतिहास की एक सच्ची और भावनात्मक घटना पर आधारित प्रतीत होती है, इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
यह फिल्म साल 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प पर बनी है। 15 जून 2020 को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए थे। खास बात यह थी कि दोनों देशों के बीच पहले से हुए समझौते के कारण इस संघर्ष में बंदूकों का इस्तेमाल नहीं हुआ। इसके बजाय सैनिकों ने पत्थरों, लाठियों और कीलों से जड़ी डंडियों के साथ एक-दूसरे का सामना किया। इस हिंसक झड़प में भारतीय सेना के जवानों ने अदम्य साहस दिखाया और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाद की शुरुआत उन चीनी ढांचों को लेकर हुई थी, जिन्हें भारतीय पक्ष अपनी सीमा में बना हुआ मानता था। देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए कि सैकड़ों सैनिक आमने-सामने की लड़ाई में शामिल हो गए। यह संघर्ष आधुनिक इतिहास की उन घटनाओं में से एक है, जिसने युद्ध के बिना भी युद्ध जैसी गंभीरता दिखा दी।
इस फिल्म में सलमान खान कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने गलवान घाटी में 16 बिहार रेजिमेंट का नेतृत्व किया था। उनके अद्वितीय साहस और नेतृत्व के लिए उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। फिल्म में सलमान खान का यह किरदार देशभक्ति, बलिदान और जिम्मेदारी की गहरी भावना को दर्शाता है।
सलमान खान स्टारर यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर जिस तरह का माहौल बना हुआ है, उससे साफ है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव बनने वाली है।
अपूर्वा लाखिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में अभिलाष चौधरी, अंकुर भाटिया, विपिन भारद्वाज, ज़ेन शॉ, हीरा सोहल, निर्भय चौधरी, सिद्धार्थ मूली और अभिश्री सेन जैसे कई कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले खुद सलमान खान ने किया है।
27 दिसंबर को सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीज़र रिलीज किया गया था, जिसे देखकर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई। एक मिनट के इस टीज़र में सलमान खान एक जांबाज भारतीय सेना अधिकारी के रूप में नजर आते हैं। टीज़र की शुरुआत उनके जोशीले भाषण से होती है, जो सैनिकों में नया जोश भर देता है। ऊंचे पहाड़, ठंडा माहौल और आमने-सामने खड़े सैनिक, ये सब कुछ मिलकर टीज़र को बेहद प्रभावशाली बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारत की सबसे कमाऊ फिल्म, बाहुबली भी नहीं तोड़ पाई जिसका रिकॉर्ड, रियल लाइफ पर बेस्ड है कहानी, रेटिंग 8.3