मई 2025 में धमाल मचाने आ रही हैं ये 8 बॉलीवुड फिल्में, जानें रिलीज डेट, कास्ट और अन्य डिटेल्स

Updated on 10-May-2025
HIGHLIGHTS

आप भी हर शुक्रवार को अपनी फेवरिट मूवी का इंतज़ार करते हैं

मई 2025 में बॉलीवुड आपके लिए लेकर आ रहा है कई जबरदस्त फिल्में

जान लीजिए कौन सी फिल्म कब और कहाँ रिलीज़ हो रही है

अगर आप भी हर शुक्रवार को अपनी फेवरेट मूवी का इंतज़ार करते हैं या ओटीटी पर नई फिल्मों की लिस्ट चेक करना आपकी आदत है, तो तैयार हो जाइए! मई 2025 में बॉलीवुड आपके लिए रोमांच, इमोशंस, सस्पेंस और म्यूज़िक से भरी कई जबरदस्त फिल्में लेकर आ रहा है। चाहे हो ‘Punjab ’95’ जैसी सच्ची कहानी, ‘Kapkapiii’ जैसी डर और हँसी की मिक्स डोज़ या फिर ‘Naisha’ जैसा म्यूजिकल रोमांस – इस महीने फिल्मों की भरमार है। सिनेमाघर हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म, एंटरटेनमेंट का धमाका तय है। तो टिकट बुक करने या रिमोट उठाने से पहले जान लीजिए कौन सी फिल्म कब और कहाँ रिलीज़ हो रही है।

Abir Gulaal

रिलीज़ डेट: 9 मई, 2025

फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर अबीर गुलाल एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे डायरेक्ट किया है आरती एस. बगड़ी ने। यह फिल्म प्यार, जज़्बात और रंगों से भरी एक खूबसूरत कहानी पेश करती है, जो दर्शकों को दिल से जोड़ लेगी। ट्रेलर और गानों को लेकर फैंस में काफी उत्साह है,

यह भी पढ़े:-“Hum Aapke Hain Koun..!” फैंस के लिए 7 जबरदस्त OG वाइब्स वाली देसी फिल्में; देती हैं प्यार, परिवार और मस्ती का फुल डोज़

Bhul Chook Maaf

रिलीज़ डेट: 9 मई, 2025

हंसी और भावनाओं से भरी भूल चूक माफ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो रिश्तों में हुई छोटी-बड़ी गलतियों और उनके हल्के-फुल्के नतीजों को बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में पेश करती है। यह फिल्म दिखाती है कि ज़िंदगी में जब रिश्तों में टकराव होता है, तो एक मुस्कान और माफ़ी से बहुत कुछ सुधर सकता है।

Naisha

रिलीज़ डेट: मई 2025

यह इंडिया की पहली AI-powered फिल्म है, इसमें कुछ नए चेहरे जैसे माधुबंती बागची, विवेक अंचलिया और अंजना पद्मनाथन नजर आएंगे। इसे विवेक अंचलिया ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में प्यार, म्यूज़िक और इमोशंस को खूबसूरती से दिखाया गया है।

Punjab ’95

रिलीज़ डेट: 16 मई, 2025

यह एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ, अर्जुन रामपाल और जगजीत संधू जैसे एक्टर्स हैं। यह फिल्म पंजाब के हालात और एक इंसान की सच्ची कहानी को दिखाती है। इसे भौमिक कुमार और हनी त्रेहन ने डायरेक्ट किया है।

Kapkapiii

रिलीज़ डेट: 23 मई, 2025

यह एक हॉरर और कॉमेडी फिल्म है, जिसमें डर और हँसी दोनों है। फिल्म में श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर और सोनिया राठी हैं। इसे संगीथ सिवन ने डायरेक्ट किया है।

Sister Midnight

रिलीज़ डेट: 23 मई, 2025

यह एक ड्रामा और कॉमेडी फिल्म है। इसमें राधिका आप्टे, अशोक पाठक और छाया कदम जैसे एक्टर्स हैं। यह फिल्म एक महिला की कहानी है जो अपने सपनों के लिए लड़ती है।

यह भी पढ़े:- 68 साल के बुजुर्ग को लग गई 3.75 करोड़ की चपत! ट्रेडिंग के चक्कर में हो गया बड़ा खेला, महीनों तक चलता रहा स्कैम

Kesari Veer

रिलीज़ डेट: 23 मई, 2025

यह एक देशभक्ति वाली फिल्म है जिसमें पुरानी समय की कहानी दिखाई गई है। इसमें सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और अरुणा ईरानी जैसे एक्टर्स हैं। इसे कानू चौहान और प्रिंस धीमान ने डायरेक्ट किया है।

Nikita Roy

रिलीज़ डेट: 30 मई, 2025

यह एक हॉरर और मिस्ट्री फिल्म है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, परेश रावल और अर्जुन रामपाल हैं। फिल्म का डायरेक्शन कुश सिन्हा कर रहे हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :