top-7-true- web-series-based-on-real-events-hindi-netflix-prime-sonyliv-ott
अगर आप अभी तक सस्पेंस थ्रिलर आदि ही देखते रहते थे, यहाँ तक की आपने साउथ की एक से बढ़कर एक और बॉलीवुड की भी एक से बढ़कर एक सस्पेंस थ्रिलर देख ली होगी, सभी की कहानी एक मोड़ पर आकर आपको एक नया ही फील देती है, ये सस्पेंस थ्रिलर शुरुआत से एंड तक आपको अपने साथ बाँधे रखती है और एंड में ले जाकर आपको अपने पत्ते खोलकर आश्चर्य में डाल देती है। हालाँकि, हर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म या वेब सीरीज की कहानी आपको रोमांच से भरती है, लेकिन एक मोड़ पर आकर हो सकता है कि आपको यह बोरिंग भी लगने लग जाती हो, अब ऐसे में अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों और वेब सीरीज आदि को देख देखकर कहीं न कहीं पक गए हैं तो आपको अब ज्यादा पकने की जरूरत नहीं है।
हम आपको आज यहाँ कुछ कॉमेडी फिल्मों और वेब सीरीज के साथ साथ कुछ हॉरर फिल्मों के बारे में भी बताने वाले हैं। इन दोनों ही जॉनर की फिल्म और वेब सीरीज आपको सस्पेंस थ्रिलर आदि के बाद कुछ रिलैक्स देने के साथ साथ डराकर रख देने वाली हैं। एक बार के लिए आप सोच में पड़ जाने वाले हैं कि आखिर आप क्या देख रहे हैं, लेकिन आपको लिस्ट की हॉरर फिल्मों-वेब सीरीज को पहले देखना चाहिए, इसके बाद आपको कॉमेडी फिल्मों को देखना चाहिए, ताकि दोनों के बीच का बैलेंस बना रहे, आइये अब जानते है कि इस लिस्ट में कौन सी सबसे बेहतरीन कॉमेडी वेब सीरीज/फिल्म शामिल हैं और कौन सी हॉरर फिल्मों का आनंद आप इस वीकेंड ले सकते हैं।
अगर आप कॉमेडी फिल्म और वेब सीरीज आदि देखना चाहते हैं तो आपको हम यहाँ कुछ फिल्मों की लिस्ट देने वाले हैं, जिनमें से आप अपने समय के अनुसार फिल्म और कॉमेडी वेब सीरीज देख सकते हैं।
गुल्लक
पंचायत
अंदाज़ अपना अपना
आँखें
हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी
भूल-भुलैया
स्त्री और स्त्री 2
मुंज्या
दुल्हे राजा
इन सभी दमदार और बेहतरीन वेब सीरीज के साथ साथ कॉमेडी फिल्मों का आनंद आप इस वीकेंड अलग अलग OTT और कुछ फिल्मों का आनंद आप YouTube पर फ्री में ले सकते हैं। आइये अब कुछ सबसे खतरनाक हॉरर फिल्मों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि सस्पेंस थ्रिलर से हटकर आप कुछ सबसे दमदार हॉरर फिल्मों और वेब सीरीज आदि का आनंद ले तो आपको हम यहाँ एक लिस्ट देने वाले हैं, जिनमें से आप अपने समय के अनुसार कोई भी फिल्म-वेब सीरीज चुनकर देख सकते हैं। आइये इनके बारे में भी जानते हैं।
अधूरा
घोल
मेरियन
स्ट्रेंजर थिंग्स
बेताल
ईविल
इनटू द डार्क
मेंशन 24
सर्वेंट
द हंटिंग ऑफ़ हिल हाउस
फ्रॉम
रेड रोज
अगर आप हॉरर फिल्मों के शौक़ीन हैं तो आपको इन फिल्मों और वेब सीरीज में से किसी एक को इस वीकेंड जरुर देखना चाहिए। ये फिल्म एक तो आपको सस्पेंस थ्रिलर आदि की बोरियत से बचाने वाली हैं, इसके अलावा आपको एक नया और सबसे अलग फील भी देने वाली हैं। इन्हें भी आप अलग अलग OTT के साथ साथ कुछ फिल्मों को YouTube पर भी देख सकते हैं, यहाँ आपसे इन्हें देखने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन भी नहीं मांगा जाता है।
यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी 2 घंटे 12 मिनट की फिल्म, दिल दहला देगी ढोंगी बाबा की कहानी, IMDb रेटिंग 8