कुछ फिल्में अपनी दमदार कहानी से दर्शकों को इतना चौंका देती हैं कि लोग लंबे समय तक उन्हें भूल नहीं पाते. ऐसी ही एक मलयालम थ्रिलर फिल्म इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है. शुरुआत में यह बेहद साधारण लगती है, लेकिन लगभग 50 मिनट बाद इसकी पूरी कहानी पलट जाती है और मूवी सस्पेंस से भरी थ्रिलर में बदल जाती है. जिस फिल्म के बारे में आज हम बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘सूत्रवाक्यम’. आइए फिल्म के बारे में सबकुछ जानते हैं ताकि आपको यह पता चल सके कि आपको इसे क्यों देखना चाहिए.
फिल्म की कहानी एक स्कूल और उसके पास मौजूद पुलिस स्टेशन के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें शाइन टॉम चाको ने क्रिस्टो जेवियेर नाम के एक पुलिस अफसर की भूमिका अदा की है, जो अपने काम के साथ-साथ बच्चों को पुलिस स्टेशन में ही ट्यूशन भी देता है. फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, यह गंभीर मोड़ लेने लगती है. एक घटना में लड़की का भाई उसे स्कूल के लड़के से बात करते देख मारता है.
मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंचता है और वहां क्रिस्टो जेवियेर उस भाई को सख्ती से समझाता है. यहीं से कहानी और दिलचस्प होती जाती है. लगभग 50 मिनट बाद एक व्यक्ति के लापता होने के बाद फिल्म में बड़ा ट्विस्ट आता है. इसके बाद पूरी स्टोरी रहस्यों और सस्पेंस से भर जाती है. फिल्म का क्लाइमैक्स आपको पूरी तरह चौंकाने वाला है.
‘सूत्रवाक्यम’ में लीड रोल शाइन टॉम चाको ने निभाया है. उनके साथ दिव्या एम. नायर, मीनाक्षी माधवी, विंसी अलोशियस, दीपक परमबोल, अर्जुन अशोक और नसीफ जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आते हैं.
यह फिल्म फिलहाल अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है और वहां दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है. रिलीज के तुरंत बाद ‘सूत्रवाक्यम’ ने टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना ली थी. शुरुआत में यह पहले नंबर पर थी, जबकि अभी यह देश की टॉप 10 लिस्ट में छठे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. खास बात यह है कि इसे प्राइम वीडियो पर हिंदी भाषा में भी देखा जा सकता है.
शाइन टॉम चाको की इस मूवी का निर्देशन यूजीन जोस चिरामेल ने किया है और इसकी कहानी उन्होंने रेजिन एस. बाबू के साथ मिलकर लिखी है. IMDb पर इसे 10 में से 7.1 की रेटिंग मिली है. अगर आप वीकेंड पर देखने के लिए कोई बेहतरीन थ्रिलर फिल्म ढूंढ रहे हैं, तो ‘सूत्रवाक्यम’ आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: सेल है या लॉटरी! 80 हजार वाला फोन मिलेगा मात्र 35 हजार में, इस जगह जल्द आने वाला है ताबड़तोड़ ऑफर