ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते ढेर सारी नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसी होती हैं जो रिलीज होते ही दर्शकों के दिल-दिमाग पर छा जाती हैं और टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना लेती हैं। अगर आप इस वीकेंड कुछ हटकर, इंटेंस और दिमाग को झकझोर देने वाला कंटेंट देखना चाहते हैं, तो एक नई फिल्म आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। महज कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई ये साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर इतनी फेमस हो चुकी है कि सीधे ही ट्रेंडिंग चार्ट में पहुंच गई है। अपनी यूनिक स्टोरीटेलिंग, बेहद इंटेन्स इन्वेस्टिगेशन और ऐसा क्लाईमैक्स जो आपकी सारी थ्योरीज़ को उलट दे। ये फिल्म शुरु से एंड तक आपका माइंड ब्लो कर देने वाली है। आइए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।
यह साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर दूसरे थ्रिलर से बिल्कुल अलग अंदाज़ में शुरू होती है, कहानी वहीं से शुरू होती है, जहाँ आमतौर पर ऐसी फिल्मों का अंत होता है। जैसे-जैसे इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ता है, कहानी दर्शक से दिमाग लगाने को कहती है। आप हर सीन के साथ अपने अंदाज़े लगाना शुरू कर देते हैं, लेकिन क्लाइमैक्स आते आते आपकी सारी थ्योरी को पलट देता है, और एंड में ऐसा झटका मिलता है कि फिल्म आपके होश उड़ा देती है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि जिस फिल्म हम यहाँ चर्चा कर रहे हैं, वह साउथ की दमदार मिथुन बालाजी द्वारा निर्देशित स्टीफन (Stephen) की, जो इस समय भारत की टॉप 10 फिल्मों में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। करीब 2 घंटे 3 मिनट की यह फिल्म आपको अपने आकर्षण में पूरी तरह से बांध लेने में सक्षम है। इसमें गोमती शंकर ने स्टीफन जेबराज का किरदार निभाया है, जबकि उसके मर्डर केस की इन्वेस्टिगेशन करते नज़र आते हैं माइकल (माइकल थंगादुरई) और साइकेट्रिस्ट सीमा के रोल में स्मृति वेंकट नजर आती हैं।
कहानी स्टीफन के बचपन, टीनेज और जवानी के शुरुआती दौर तक जाती है, जहाँ से उसके मनोवैज्ञानिक हालात की परतें खुलने लगती हैं। जैसे ही लगता है कि अब फिल्म ने सारे राज़ सामने रख दिए हैं, तभी एक और बड़ा ट्विस्ट दर्शकों को चौंका देता है, जो पूरी कहानी का नजरिया ही बदल देता है।
फिल्म का OTT प्रीमियर Netflix पर 5 दिसंबर 2025 को हुआ है। यह तमिल के साथ-साथ हिंदी, मलयालम, तेलुगु और इंग्लिश सबटाइटल्स में भी उपलब्ध है। भारत ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय दर्शकों में भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी सफलता यह साबित करती है कि क्राइम और साइकोलॉजिकल थ्रिलर जॉनर का क्रेज़ लगातार बढ़ रहा है, और OTT प्लेटफॉर्म्स ऐसे कंटेंट को ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
अगर आपको मिस्ट्री, सस्पेंस और माइंड-ब्लोइंग क्लाइमैक्स देखना पसंद करते हैं तो स्टीफन को आपको अपनी वीकेंड वॉचलिस्ट में जरूर रखना चाहिए।