this-south-comedy-horror-is-better-than-stree-where-to-watch-online-cast-story-and-other-details
आज से पहले एक महीने पहले Bakasura Restaurant तेलुगु हॉरर कॉमेडी को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। हालाँकि, यहाँ फिल्म ने दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं किया है लेकिन अब यह कई OTT पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। आइये जानते है कि आप इस फिल्म को कहाँ कहाँ देख सकते हैं। मैं इतना जरुर कह सकता हूँ कि यह Stree के अलावा बॉलीवुड की कई अन्य हॉरर कॉमेडी को कड़ी टक्कर दे सकती है।
इस समय की अगर बात करें तो Bakasura Restaurant को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इसका प्रीमियर यहाँ पर हो चुका है, हालाँकि एक अन्य OTT Platform पर यानी SunNXT पर इसे इस सप्ताह के अंत में लाया जाने वाला है। इसका मतलब है कि Amazon Prime Video के अलावा आप इसे अब SunNXT पर भी देख सकेंगे।
इस फिल्म को SJ Shiva ने निर्देशित किया है, यह कहानी दोस्तों के एक ग्रुप की है, जो एक रेस्टोरेंट को ओपन करना चाहते हैं, हालाँकि उन्हें फंड्स की कमी पड़ रही है। हालाँकि, एक दोस्त अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक haunted location पर vlog के लिए निकल जाते हैं, ऐसा करके वह कुछ पैसा कमाकर अपने रेस्टोरेंट के लिए उसे इस्तेमाल करना चाहते हैं। यहाँ इस लोकेशन पर इन्हें एक तांत्रिक किताब मिल जाती है, जिसे ओपन करने के बाद वह अचानक ही एक भूत को जगा देते हैं जिसका नाम Bakasura होता है। इसके बाद क्या होता है आपको उसे देखकर Stree की तरह ही जहां हंसी आने वाली है वहां आप हॉरर से भी भर जाने वाले हैं।
इस फिल्म में आपको Praveen, Harsha Chemudu के साथ साथ Jai Krishna मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। Bakasura Restaurant की IMDb रेटिंग को देखते हैं तो यह 8.9 है। इसे देखकर ही पता चलता है कि चाहे इसे सिनेमाघरों में दर्शकों ने ज्यादा पसंद न किया हो लेकिन OTT पर यह धमाका कर रही है।
स्त्री फिल्म के भी दो भाग आ चुके हैं। इसका पहला भाग हम देख चुके हैं जो एक स्त्री के बारे में है जो एक गाँव से पुरुषों को एक कारण के चलते उठा ले जाती है, हालाँकि, वह उन्हें मारती या चोट नहीं पहुंचाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए इस फिल्म में जो कुछ होता है, वह आपको हंसी दिलाने के साथ साथ डर से भर देने वाला है। इसके बाद इसका दूसरा भाग आता है जिसे हम Stree 2: sarkate सरकटे का आतंक के तौर पर जानते हैं।
इस फिल्म में भी आपको समान ही कास्ट देखने को मिलने वाली है। हालाँकि, इस फिल्म में कहानी को आगे बढ़ाया गया है और स्त्री की लड़ाई इस बार गाँव वालों से नहीं बल्कि एक अन्य भूत से होती है जिसका सर कटा हुआ है। दोनों ही फिल्मों को देखकर आप हंसी के मारे लोटपोट हो जाने वाले हैं। ऐसा ही कुछ आपको Bakasura Restaurant को देखने के बाद भी होने वाला है।
IMDb रेटिंग की बात करें तो Stree 2 को यहाँ पर 6.9 रेटिंग दी गई है। इसे देखकर आप सोचेंगे कि फिल्म ज्यादा अच्छी नहीं है, लेकिन रेटिंग पर न जाएँ इस फिल्म को देखकर आप वाकई लोटपोट हो जाने वाले हैं। Stree की कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Rakummar Rao के साथ साथ Shraddha Kapoor के साथ Pankaj Tripathi आदि नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन Amar Kaushik ने किया है।