2025 के सात महीने बीतते-बीतते सिनेमा और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज़ दर्शकों के बीच पहुंच चुकी हैं. इनमें से कुछ ने थिएटर में शानदार कमाई की, जबकि कई ऐसी फिल्में जो ओटीटी पर डायरेक्ट रिलीज़ हुईं, उन्होंने भी दर्शकों का दिल जीत लिया. हाल ही में रिलीज़ हुई एक फिल्म ने ओटीटी पर व्यूअरशिप के मामले में रिकॉर्ड बना दिया है. लेकिन उसकी IMDb जानकर आप ज़रूर हैरान होने वाले हैं.
यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की अभी अभी रिलीज़ हुई थ्रिलर ड्रामा सरजमीन है, जो इन दिनों ओटीटी की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है. यह जानकारी फिल्म के मेकर्स ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है. फिल्म ने दो हफ्तों तक ओटीटी पर नंबर 1 पोजीशन भी बनाए रखी.
फिल्म सरजमीन का पोस्टर शेयर करते हुए करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि यह मूवी एक्शन से भरपूर है और लगातार दो हफ्तों तक नंबर 1 पर ट्रेंड कर चुकी है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “2 हफ्ते और टॉप पर… मनोरंजन के कुछ बड़े झटकों के साथ रोमांचकारी.”
यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है और इसका निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है, जो कि बोमन ईरानी के भाई हैं. बतौर निर्देशक सरजमीन उनकी डेब्यू फिल्म है. फिल्म की कहानी देशभक्ति और बाप-बेटे के रिश्ते की भावनाओं को केंद्र में रखती है.
25 जुलाई को इस फिल्म को थिएटर में रिलीज़ करने की बजाय सीधे ओटीटी पर लॉन्च किया गया था. ट्रेलर के दौरान फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन रिलीज़ के बाद इसकी कहानी और निर्देशन को लेकर मिले-जुले रिव्यूज़ आए. हालांकि, इब्राहिम अली खान की एक्टिंग को काफी सराहा गया और उनकी परफॉर्मेंस को उनकी पहली फिल्म नादानियां से बेहतर बताया गया. साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल की अदाकारी को भी काफी तारीफें मिलीं.
हालांकि IMDb पर इस फिल्म को केवल 3.9 रेटिंग मिली है, लेकिन व्यूअरशिप के लिहाज़ से सरजमीन ने ओटीटी पर एक खास मुकाम जरूर हासिल कर लिया है. जहां तक बात है फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म की, तो सरजमीन को JioHotstar पर स्ट्रीम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Motorola के मुड़ने वाले फोन पर 35,000 रुपए की सीधी छूट, इंडेपेंडेंस डे सेल में भर-भरकर मिल रहे ऑफर्स