ये है भारत में बनी अब तक की सबसे महंगी वेब सीरीज, 9 एपिसोड वाली ब्लॉकबस्टर ने ओटीटी पर ला दिया था भूचाल

Updated on 02-Dec-2025

आज के दौर में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हर हफ्ते किसी न किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई वेब सीरीज़ रिलीज़ की जाती है. कुछ शो आते ही गुमनाम हो जाते हैं, जबकि कुछ अपनी शानदार कहानी, उम्दा कलाकारों और खूबसूरत प्रेजेंटेशन से दर्शकों के दिलों पर कभी न मिटने वाली छाप छोड़ देते हैं. ऐसी ही एक सीरीज़ साल 2024 में आई, जिसने न केवल अपनी कहानी से बल्कि अपने 200 करोड़ रुपये के शानदार बजट से भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अगर आप सोच रहे हैं कि ये कौन-सी सीरीज़ है, तो बता दें कि यहां संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज़ ‘हीरा मंडी: द डायमंड बाजार’ की बात हो रही है.

भारत की सबसे महंगी सीरीज़

भारत की सबसे महंगी वेब सीरीज़ ‘हीरा मंडी’ ने ओटीटी पर वैभव और सिनेमाई अनुभव का नया मानक तय किया. यह बेहतरीन सीरीज़ कुल 9 एपिसोड में बनी है, लेकिन इसका हर दृश्य एक फिल्मी अनुभव जैसा महसूस होता है. 1 मई 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘हीरा मंडी’ ने रिलीज के कुछ ही घंटों में ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना ली और कुछ ही दिनों में प्लेटफॉर्म की टॉप 10 वेब सीरीज़ में शामिल हो गई.

वेब सीरीज की कास्ट

यह कहानी आज़ादी से पहले के लाहौर की गलियों की है, जहां तवायफों की दुनिया, उनकी रईसी और स्वतंत्रता संग्राम की गूंज एक साथ सुनाई देती है. संजय लीला भंसाली ने अपने अनोखे अंदाज़ में इस कहानी को जीवंत कर दिया. आलीशान सेट्स, आकर्षक कॉस्ट्यूम्स और भावनाओं से भरी कहानी ने इसे एक यादगार अनुभव बना दिया. इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल और ताहा शाह बदुश्शा जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी अदाकारी से हर फ्रेम में जान डाल दी.

तारीफों और अवॉर्ड्स की बरसात

‘हीरा मंडी’ के रिलीज होते ही दर्शकों और समीक्षकों ने इसकी सराहना की बौछार कर दी. फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2024 में इस सीरीज़ ने 17 नॉमिनेशन हासिल किए और उनमें से 5 अवॉर्ड अपने नाम किए. मनीषा कोइराला को बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान मिला, जबकि संजय लीला भंसाली को बेस्ट डायरेक्टर का खिताब दिया गया. शो की अपार सफलता के बाद नेटफ्लिक्स ने जून 2024 में इसके दूसरे सीज़न की आधिकारिक घोषणा की, जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘Haq’ के रिलीज़ से पहले OTT पर देखें इमरान हाशमी और यामी गौतम की ये फिल्में, एक से बढ़कर एक है कहानी

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :