आज हम बात कर रहे हैं उस सुपरहिट हिंदी कॉमेडी वेब सीरीज की, जिसने साल 2020 में रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. यह वही सीरीज है जिसने अब तक 66 अवॉर्ड्स अपने नाम कर इतिहास रच दिया है. इस लोकप्रिय सीरीज के अब तक चार सीजन आ चुके हैं और हर सीजन ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जी हां, हम बात कर रहे हैं अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर सीरीज ‘पंचायत’ की, जो आज भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है.
इस सीरीज की शुरुआत साल 2020 में पहले सीजन के साथ हुई थी, जिसने ग्रामीण भारत की सादगी और व्यंग्य को बेहद हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश किया. इसके बाद दूसरा सीजन 2022 में, तीसरा सीजन 2024 में और चौथा सीजन जून 2025 में रिलीज़ किया गया. पंचायत के हर सीज़न में 8 एपिसोड हैं और अब तक चारों सीजन मिलाकर कुल 32 एपिसोड्स बनाए गए हैं. हर एपिसोड दर्शकों को हंसी, भावनाओं और जीवन के छोटे-छोटे सबक से जोड़ता है.
इस सीरीज में जितेंद्र कुमार ने अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभाया है, जो इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होकर भी उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव “फुलेरा” की पंचायत में सचिव बनता है. उनके साथ रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सानविका, दुर्गेश कुमार, पंकज झा और आसिफ खान जैसे उम्दा कलाकारों ने अपनी शानदार अदाकारी से शो को यादगार बना दिया है.
पंचायत की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसकी IMDb रेटिंग से लगाया जा सकता है, जो 10 में से 9 है, यानी एकदम परफेक्ट. कहानी, अभिनय, डायलॉग और निर्देशन के बेहतरीन मेल ने इसे एक क्लासिक वेब सीरीज बना दिया है. इस सीरीज को लेखक चंदन कुमार ने लिखा है और निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है.
अवार्ड्स की बात करें तो पंचायत ने कुल 66 पुरस्कार जीते हैं, जिनमें 4 IIFA अवॉर्ड्स, 11 इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवॉर्ड्स और 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स शामिल हैं. अपनी सादगी और दमदार कहानी कहने के अंदाज़ के कारण पंचायत आज भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में भारतीय वेब सीरीज के स्टैंडर्ड्स को नई ऊंचाइयों तक ले गई है.