अगर आपको ऐसी वेब सीरीज देखना पसंद है जो असल घटनाओं से प्रेरित हों और देखने के बाद सोचने पर मजबूर कर दें, तो ओटीटी पर मौजूद एक हिंदी सीरीज आपकी वॉचलिस्ट में ज़रूर होनी चाहिए। यह सीरीज वास्तविक जीवन की कहानियों पर आधारित है और इसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी जबरदस्त सराहना मिली है। IMDB पर इसे 8.8 की बेहतरीन रेटिंग हासिल है और अब तक यह कुल 43 अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है। खास बात यह है कि इसमें नजर आने वाले कलाकारों की एक्टिंग को बेहद दमदार बताया गया है। अगर अब तक आपने इसे नहीं देखा है, तो यह सही मौका हो सकता है।
साल 2022 में इस वेब सीरीज ने ओटीटी पर दस्तक दी थी। अब तक इसके दो सीजन रिलीज़ हो चुके हैं और दोनों सीजनों में 8-8 एपिसोड शामिल हैं, यानी कुल 16 एपिसोड्स की यह कहानी है। जिस सीरीज की यहां बात हो रही है, उसका नाम ‘रॉकेट बॉयज़’ है। यह शो भारत के दो महान वैज्ञानिकों, डॉ. होमी जहांगीर भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई के जीवन, संघर्ष और देश के लिए उनके ऐतिहासिक योगदान को दर्शाता है।
‘रॉकेट बॉयज़’ की स्टार कास्ट भी इसकी सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है। इस सीरीज में जिम सर्भ ने डॉ. होमी भाभा की भूमिका निभाई है, जबकि डॉ. विक्रम साराभाई के किरदार में ईश्वाक सिंह नजर आए हैं। इनके अलावा रेजिना कैसेंड्रा, सबा आज़ाद, दिव्येंदु भट्टाचार्य और राजत कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं, जिनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया।
अवॉर्ड्स की बात करें तो इस सीरीज ने कई बड़े प्लेटफॉर्म्स पर अपनी छाप छोड़ी है। इंडियन टेलीविजन एकेडमी यानी ITA अवॉर्ड्स में इसे बेस्ट वेब सीरीज का खिताब मिला। वहीं, अभय पन्नू और कौसर मुनीर को सर्वश्रेष्ठ डायलॉग्स के लिए ITA अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिम सर्भ ने भी बेस्ट एक्टर का ITA अवॉर्ड अपने नाम किया।
फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में भी ‘रॉकेट बॉयज़’ का दबदबा देखने को मिला। इसे बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट डायरेक्टर (अभय पन्नू) और बेस्ट वेब सीरीज (पॉपुलर अवॉर्ड) जैसे अहम अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया। इसके अलावा जिम सर्भ को बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स चॉइस) का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला। इतना ही नहीं, दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी जिम सर्भ को बेस्ट एक्टर के सम्मान से सम्मानित किया गया।
‘रॉकेट बॉयज़’ सिर्फ एक मनोरंजक वेब सीरीज नहीं है, बल्कि यह भारत के वैज्ञानिक इतिहास को भी बेहद प्रभावशाली तरीके से सामने लाती है। यह उन चुनिंदा शोज़ में शामिल है जो दर्शकों को प्रेरित करती हैं और ज्ञान के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी पैदा करती हैं। अगर आपने अब तक इसे नहीं देखा है, तो सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज को एक मौका ज़रूर दें।
यह भी पढ़ें: न्यू ईयर से पहले Samsung Galaxy F55 की कीमत धड़ाम! सीधे 10,000 रुपये गिर गया दाम, जानें नया प्राइस