8.6 की IMDb रेटिंग वाली सीरीज, 10 हफ़्तों से टॉप 10 में जमा रखा है कब्ज़ा, इस ओटीटी पर कर रही ट्रेंड

Updated on 13-Nov-2025

आज हम आपको Netflix की उस वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बीते करीब 10 हफ्तों से प्लेटफॉर्म के टॉप 10 की लिस्ट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है. यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बने सबसे महंगे शोज में से एक मानी जाती है. जल्द ही इस सीरीज का अगला सीजन भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है. खास बात यह है कि यह शो IMDb की टॉप 200 शोज की लिस्ट में भी शामिल है.

क्या आपने अंदाज़ा लगाया कि हम किस सीरीज की बात कर रहे हैं? अगर नहीं, तो बता दें कि यह मशहूर सीरीज है ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’. यह एक अमेरिकी सुपरनेचुरल साइंस फिक्शन हॉरर सीरीज है, जिसे मैट डफर और रॉस डफर ने मिलकर बनाया है.

कैसी है कहानी

पहला सीज़न नवंबर 1983 से शुरू होता है, जब विल बायर्स को “अपसाइड डाउन” नाम की रहस्यमय दुनिया के एक जीव द्वारा अगवा कर लिया जाता है. उसकी माँ जॉयस, पुलिस हेड जिम हॉपर और कुछ बॉडीगार्ड्स उसकी तलाश शुरू करते हैं. इस दौरान एक मानसिक शक्तियों वाली लड़की इलेवन प्रयोगशाला से भाग निकलती है. अब आगे इन दोनों के साथ क्या होता है यह जानने के लिए आपको ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ देखनी होगी.

नया सीज़न कब होगा रिलीज़

अब तक इस सीरीज के चार सीजन आ चुके हैं, जबकि पांचवां सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 का प्रीमियर 27 नवंबर की सुबह साढ़े छह बजे होगा. पहले चरण में इस सीजन के शुरुआती चार एपिसोड रिलीज किए जाएंगे, जबकि दिसंबर में बाकी तीन एपिसोड स्ट्रीम होंगे. इस सीरीज के अब तक के चारों सीजनों में कुल 34 एपिसोड शामिल हैं. गौरतलब है कि इसका पहला सीजन पिछले 10 हफ्तों से नेटफ्लिक्स टॉप 10 में बना हुआ है.

IMDb रेटिंग

आईएमडीबी के अनुसार, स्ट्रेंजर थिंग्स अब तक 12 प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स समेत कुल 113 अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है. यह शो टॉप रेटेड टीवी सीरीज की लिस्ट में नंबर 124 पर मौजूद है और इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.6 है. दर्शक इसे घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Thamma OTT Release: कब और कहां देख पाएंगे रश्मिका-आयुष्मान की हॉरर कॉमेडी ऑनलाइन? जानिए सबकुछ

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :