2019 में आई 8.4 IMDb रेटिंग वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म, जीत चुकी है 22 अवॉर्ड, इस जगह फ्री में उपलब्ध

Updated on 28-Dec-2025

2019 में रिलीज़ हुई साउथ की एक दमदार एक्शन-ड्रामा फिल्म दर्शकों के बीच आज भी काफी चर्चा में है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 8.4 की शानदार रेटिंग मिली हुई है और रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अब तक कुल 22 अवॉर्ड जीत चुकी है। खास बात यह है कि इस फिल्म को देखने के लिए किसी भी पेड ओटीटी प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि यह बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है।

स्टार कास्ट

इस फिल्म का नाम ‘असुरन’ है, जो तमिल भाषा में बनी है। इसका निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर वेट्रिमारन ने किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका धनुष ने निभाई है और इसकी कहानी जातिगत भेदभाव, जमीन से जुड़े विवाद और सामाजिक अन्याय जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित है। धनुष के साथ-साथ मंजू वारियर, प्रकाश राज, पवन, पशुपति और ए. वेंकटेश जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।

कैसी है कहानी

कहानी शिवसामी नाम के एक गरीब किसान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार के साथ एक छोटे से गांव में रहता है। शिवसामी के दो बेटे हैं, बड़ा बेटा मुरुगन और छोटा बेटा चिदंबरम, इसके अलावा उसकी एक बेटी भी है। उसकी शांत जिंदगी उस वक्त उथल-पुथल हो जाती है, जब एक ऊंची जाति का जमींदार उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करता है।

शिवसामी का बड़ा बेटा मुरुगन निडर और तेज-तर्रार स्वभाव का होता है। जमीन के विवाद में उसकी जमींदार के लोगों से झड़प हो जाती है, जिसमें उसकी जान चली जाती है। शिवसामी हिंसा का रास्ता अपनाने के बजाय कानून पर भरोसा करता है, लेकिन हालात तब और बिगड़ जाते हैं जब उसका छोटा बेटा चिदंबरम जमींदार की हत्या कर देता है। इसके बाद कहानी एक ऐसे मोड़ पर पहुंचती है, जहां शिवसामी को अपना पुराना और खतरनाक रूप अपनाना पड़ता है।

फिल्म में धनुष के अभिनय की हर तरफ तारीफ हुई। उनके दमदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया, जो इस फिल्म की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

कहां देखें

अगर आप यह फिल्म देखना चाहते हैं, तो यह एक्शन-ड्रामा मूवी यूट्यूब पर अच्छी क्वालिटी में मुफ्त में उपलब्ध है, जहां आप इसे बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: असल जिंदगी पर बनी है 8 एपिसोड वाली ये दमदार सीरीज, IMDb पर मिली 8.8 रेटिंग, धड़ल्ले से उड़ा ले गई 43 अवॉर्ड्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :