झिंझोड़ कर रख देगी 2 घंटे 45 मिनट की ये साउथ फिल्म, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी IMDb पर मिली है 8.7 रेटिंग

Updated on 25-Dec-2025

बड़े पर्दे पर और OTT प्लेटफॉर्म्स पर आए दिन कुछ न कुछ नया रिलीज होता रहता है। सिनेमा की दुनिया में साउथ इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा रोल है। साउथ सिनेमा ने दर्शकों को कॉमेडी से लेकर सस्पेंस, एक्शन और क्राइम थ्रिलर तक, हर जॉनर में एक से एक धमाकेदार फिल्में दी हैं। उनमें से एक जॉनर लीगल ड्रामा भी है, जिसकी एक मास्टरपीस फिल्म के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

तमिल सिनेमा की एक सबसे सशक्त और संवेदनशील फिल्मों में शुमार इस फिल्म ने न केवल दर्शकों के दिलों को छुआ, बल्कि समाज के एक अनदेखे और अनसुने पहलू को मजबूती से सामने रखा। यह फिल्म किसी आम एंटरटेनमेंट मूवी से कहीं बढ़कर है, यह एक सामाजिक दस्तावेज़ है, जो न्याय, समानता और इंसानियत की बात करती है।

सच्ची घटना पर आधारित

यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है और यह समाज के उस वर्ग की कहानी कहती है जो अक्सर पिछड़ा रह जाता है। इसमें आपको न केवल कोर्टरूम ड्रामा, बल्कि रहस्य, क्राइम, थ्रिलर और बेरहमी जैसे भयानक पहलू भी देखने को मिलेंगे। जिस फिल्म के बारे में हम बात कर रहे हैं उसे TJ Gnanavel ने डायरेक्ट किया है और इसमें ग्रामीण जीवन और आदिवासी समाज की कठिनाइयों को बेहद वास्तविक ढंग से पेश किया गया है। इसमें साउथ सुपरस्टार Surya मुख्य भूमिका में हैं।

IMDb पर धुआंधार रेटिंग

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां हम 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘Jai Bhim’ की बात कर रहे हैं। लगभग 2 घंटे और 45 मिनट की इस फिल्म ने दर्शकों को अंदर तक झिंझोड़ कर रख दिया। इसे अपने दिल दहला देने वाले कॉन्टेन्ट के लिए खूब सराहना मिली। IMDb पर इसे 8.7/10 रेटिंग मिली है।

सूर्या की दमदार भूमिका

इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार सूर्या ने वकील के रूप में जो किरदार निभाया है, वह बेहद प्रभावशाली है। उन्होंने अपने अभिनय से यह साबित कर दिया कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बदलाव की शुरुआत भी हो सकता है।

फिल्म की स्टारकास्ट

‘जय भीम’ में Suriya के अलावा कुछ अन्य जाने-माने सितारे जैसे Lijomol Jose, Manikandan K., Rajisha Vijayan, Jijoy Rajagopal, Tamizh और अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। सभी ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया और फिल्म को बेहद रियलिस्टिक लुक दिया, और इसी चीज ने हर फैन को अपनी तरफ खींचा।

अगर मैं अपनी बात करूं तो ‘जय भीम’ मेरी ऑल-टाइम फेवरेट फिल्मों में से एक है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अनुभव है जो लंबे समय तक याद रह जाएगा। यह एक मस्ट-वॉच है और यकीनन आपको भी यह उतनी ही पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें: Merry Christmas 2025 Wishes In Hindi: मैसेजेस, कोट्स, इमेजेस और फ्री में कैसे डाउनलोड करें WhatsApp Status

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :