ओटीटी पर हाल ही में एक नई फिल्म रिलीज हुई है, जिसने आते ही ट्रेंडिंग टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है. क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक, सभी ने इसकी जमकर तारीफ की है और IMDb पर भी इसे अच्छी रेटिंग मिली है. थिएटर में रिलीज के दौरान भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर चुकी है. इसके VFX, परफॉर्मेंस, तीखे सीन्स और दमदार क्लाइमैक्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
यह ट्रेंड कर रही साउथ की फिल्म ‘मिराई’ है, जो बेहतरीन कलाकारों से सजी एक माइथोलॉजिकल-सुपरहीरो एंटरटेनर है. 12 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई इस तेलुगु फिल्म में जबरदस्त एक्शन, लाजवाब विजुअल्स और भारतीय पौराणिक कथाओं को बेहद आकर्षक ढंग से पेश किया गया है.
फिल्म की कहानी सम्राट अशोक के दौर से जुड़ी उन नौ पवित्र ग्रंथों पर आधारित है, जिनमें अमरता का रहस्य छिपा बताया जाता है. इन ग्रंथों की सुरक्षा एक विशेष योद्धा वंश के जिम्मे है. तेजा सज्जा, जिन्होंने ‘हनु-मान’ से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी, इस फिल्म में वेधा नाम के एक सामान्य लेकिन नियति द्वारा चुने गए नायक की भूमिका में दिखाई देते हैं.
फिल्म में मनोज मंचू ने महाबीर लामा यानी ब्लैक स्वॉर्ड का किरदार निभाया है, जो इन पवित्र ग्रंथों को हासिल करके पूरी दुनिया पर शासन करना चाहता है. वेधा को इन ग्रंथों की रक्षा के लिए भगवान राम के दिव्य अस्त्र मिराई तक पहुंचना पड़ता है, जिसे हिमालय की गहरी गुफाओं में छिपाया गया है. फिल्म का क्लाइमेक्स रोमांच से भरा है, जहां वेधा मिराई का प्रयोग करके महाबीर लामा से मुकाबला करता है.
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली और IMDb पर 7.3 रेटिंग हासिल करने वाली यह फिल्म अब ओटीटी पर उपलब्ध है. अगर आपने अब तक मिराई नहीं देखी है, तो इसे जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: गजब! गिफ्ट पर गिफ्ट दे रहा BSNL, अब 2.5GB डेली डेटा वाला प्लान कर दिया लॉन्च, सबके बजट में है कीमत