this-2-hour-52-minute-film-will-increase-your-heatbeat-check-imdb-rating-streaming-platform-and-full-storyline
अगर डरावनी फिल्मों की बात हो और ‘एनाबेल’ आपकी जुबान पर आ जाए, तो एक बार सोचिए कि क्या वाकई सबसे खौफनाक फिल्म वही है? असल में हॉरर की दुनिया में एक ऐसी फिल्म है, जिसने डर की परिभाषा को एक बार फिर से लिखा था, इस फिल्म का नाम ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ है। इसकी कहानी, दिखाए गए सभी सीन, और माहौल आपके अंदर तक डर को बसा देने वाला है।
इस फिल्म के रिलीज़ होने के सालों बाद भी किसी को यह अंदाजा नहीं होगा कि अपने अलग हॉरर के चलते बड़े पर्दे पर आई ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ सभी के लिए एक खास फिल्म बन जाने वाली है, ऐसा भी कह सकते है कि इतना बड़ा धमाका करने वाली है। इस फिल्म ने दुनिया भर में इतना ज्यादा कलेक्शन किया था कि मेकर्स की जेबें फुल हो गई थी, इस फिल्म ने हॉरर फिल्म्स को लेकर दर्शकों के नजरिये को ही बदलकर रख दिया था।
2013 में आई इस फिल्म को जेम्स वान ने डायरेक्ट किया, और इसे हॉरर जॉनर के मास्टरपीस के तौर पर देखा जाता है, और आने वाला समय में भी ऐसा बरकरार रखने वाला है। बाकी हॉलीवुड हॉरर फिल्मों के जैसे यह आपको केवल डराएगी नहीं, बल्कि यह एक माहौल बनाती है, जो आपको डर से भर देता है, इस फिल्म को देखकर आप अचानक शोक में नहीं आने वाला है, बल्कि धीरे धीरे डर आपके अंदर भर जाने वाला है।
इसे लेकर मैं ऐसा कह सकता कि अगर आप अपने आप को शेर के जिगरे और कलेजे वाले किसी इंसान के तौर पर देखते हैं तो आपकी भी इस फिल्म को देखकर बत्ती गुल हो जाने वाली है, इस फिल्म में हर मिनट आने वाला सस्पेंस और डर को गहराई देने वाला म्यूजिक दर्शकों को टीवी या मोबाइल की स्क्रीन से फिल्म के ख़त्म होने तक बाँधे रखता है, इसे ऐसा भी कह सकते है कि आप इस फिल्म को देखते हुए अपनी सीट से चिपक जाने वाले हैं।
फिल्म एक परिवार कहानी को दिखाती है, जो 1971 में एक पुराने फार्महाउस में रहने आते हैं। इस घर में शिफ्ट होने के बाद पूरे परिवार को धीरे धीरे अजीब आवाजें आना शुरू कर देती हैं, इसके अलावा चीजें अपने आप ही एक जगह से दूसरी जगह पर जाने लगती हैं, ऐसा होने पर घरवालों की नींद मानो उड़ जाती है, जैसे जैसे रात होने लगती है, घरवालों के सिर पर मौत का साया मंडराने लगता है।
हर रात एक निर्धारित समय पर घड़ी की सुई रुक जाती है, इसके बाद अलग अलग तरह की डरावनी घटनाएं होना शुरू हो जाती हैं। हालाँकि, जब परिवार के हाथ से बात निकल जाती है तो वह इन शक्तियों से लड़ने के लिए किसी को लेकर आते हैं, ऐसा होने के बाद हो कुछ होता है, वह तो आपको खौफ से भर देने वाला है, इसीलिए मैं कह रहा हूँ कि शेर के जिगरे वाले भी इस फिल्म को देखकर डर के मारे कांपने लग जाने वाले हैं।
‘द कॉन्ज्यूरिंग’ के अभी तक तीन भाग यानी अलग अलग तीन फ़िल्में आ चुकी हैं, फिल्में आ चुकी हैं, एक नया भाग जल्द ही आ सकता है। इस फिल्म को IMDb ने 7.5 रेटिंग दी है, जो इस फिल्म की लोकप्रियता को दिखाता है, आप इस फिल्म को Amazon Prime Video पर जाकर देख सकते हैं।
‘द कॉन्ज्यूरिंग’ एक ऐसी फिल्म है जो किसी को भी यह सोचने पर मजबूर कर सकती है कि आखिर डर का असली मतलब क्या होता है, कुछ लोगों को अभी तक नार्मल सी हॉरर फिल्में देखकर अगर यह लगता है कि उन्होंने सबसे डरावनी फिल्म या वेब सीरीज देखी है तो उन्हें इस फिल्म को देखकर भी अपने हाथ आजमाने चाहिए। अगर वाकई असली हॉरर महसूस करना चाहते हैं, तो इस मूवी को अपनी लिस्ट में इस वीकेंड के लिए जरुर रख लें।