ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों को हर जॉनर का कंटेंट आसानी से मिल जाता है. चाहे बात एक्शन-थ्रिलर फिल्मों की हो या फिर हल्की-फुल्की कॉमेडी की, यहां हर मूड के हिसाब से सीरीज और फिल्में मौजूद हैं. इस समय ओटीटी पर सैयारा और महावतार नरसिम्हा जैसी फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इन्हीं के बीच एक और फिल्म है, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना दिया है. 22 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म अब ओटीटी पर भी उपलब्ध है. हम बात कर रहे हैं अनुपमा परमेश्वरन की फिल्म पर्दा की, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगातार ट्रेंड कर रही है.
प्रभु वेणुगोपाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन ने लीड कैरेक्टर ‘सुब्बू’ का किरदार निभाया है. कहानी उस गांव की है, जहां लोगों का मानना है कि वहां देवी का श्राप है. इस वजह से गांव की हर महिला को हमेशा पर्दा करना पड़ता है. मान्यता है कि अगर किसी महिला का चेहरा बाहर दिख गया तो देवी नाराज हो जाएंगी और गर्भवती महिलाओं के बच्चे जन्म से पहले ही मर जाएंगे.
कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब सुब्बू अपनी सहेली के साथ घर लौट रही होती है और तेज हवा उसके चेहरे से दुपट्टा हटा देती है. उसी पल उसकी तस्वीर खींच ली जाती है और वह फोटो मैग्जीन में छप जाती है. जब गांव वाले इसे देखते हैं तो गुस्से में सुब्बू को कुएं में कूदकर जान देने के लिए मजबूर कर देते हैं. इसके बाद फिल्म में आगे क्या होता है, सुब्बू इस मुसीबत से निकल पाती है या नहीं, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
अगर आप पर्दा देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. 2 घंटे 22 मिनट की इस फिल्म में अनुपमा के साथ दर्शन राजेंद्रन और संगीता भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं. इस फिल्म को मशहूर जोड़ी राज और डीके ने बनाया है, जो द फैमिली मैन जैसी सुपरहिट सीरीज के लिए जाने जाते हैं. फिल्म का निर्माण विजय डोकंडा, श्रीनिवासुलु पीवी और श्रीधर मक्कुवा ने अनंदा मीडिया कंपनी के बैनर तले किया है.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 45 मिनट की ये फिल्म देख सुन्न हो जाएगा दिमाग, झिंझोड़ कर रख देगी कहानी, IMDb ने दी 8.6 की रेटिंग