OTT प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों हॉरर और थ्रिलर कंटेंट जमकर देखा जा रहा है। दर्शकों का रुझान अब सिर्फ नई फिल्मों की ओर नहीं, बल्कि दमदार कहानी वाली पुरानी हॉरर क्लासिक्स की ओर भी बढ़ रहा है। अगर आप भी ऐसी फिल्म की तलाश में हैं जो आपको सीट से हिलने न दे और हर सीन में डर और सस्पेंस का नया ट्विस्ट दे दे, तो आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जिसके बारे में आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा। आइए जानते है कि यह फिल्म कौन सी है, इसकी IMDb रेटिंग क्या है और इसे किस OTT Platform पर जाकर स्ट्रीम किया जा सकता है।
इस फिल्म को IMDb पर 7.4 की मजबूत रेटिंग प्राप्त है, यह फिल्म हॉलिवुड की काफी समय पहले आई फिल्म है हालांकि, इसे आप भी OTT पर देखा जा सकता है। आइए जानते है कि यह फिल्म कौन सी है।
हम बात कर रहे हैं कल्ट हॉरर क्लासिक The Texas Chain Saw Massacre का। नाम सुनकर ही कहानी के तीखेपन का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इसके अलावा आपने शायद ही इस फिल्म के नाम को पहले कभी सुना होगा। फिल्म की कहानी एक परिवार के कुछ लोगों के इर्द गिर्द घूमती है। सब कुछ ठीक चलता है लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उन सभी की जिंदगी एक भयानक मोड़ ले लेती है।
कहानी में दिखाया गया है कि कैसे सभी एक सुनसान फार्महाउस में फंस जाते हैं और इसके बाद जो कुछ होता है, वह किसी भी दर्शक को भीतर तक झकझोर देने के लिए काफी है। हर पल कहानी और डर दोनों बढ़ते जाते हैं। कह सकते हैं कि यह फिल्म हॉरर थ्रिलर की दुनिया में एक अलग ही लेवल का एक्सपीरियंस देती है।
यह फिल्म 1974 में रिलीज हुई थी, लेकिन इसके बावजूद आज भी इसे हॉरर जॉनर की सबसे मजबूत फिल्मों में गिना जाता है। अगर आप सोच रहे हैं कि इतनी पुरानी फिल्म में क्या खास होगा, तो यकीन मानिए इसकी रियलिस्टिक शूटिंग स्टाइल, डर का असली माहौल और कहानी का हर एक खौफनाक पहलू, इसे आज भी एक ‘मस्ट वॉच’ बनाता है।
फिल्म को डायरेक्ट किया है Tobe Hooper ने, जो हॉरर जॉनर के बड़े नामों में से एक हैं। इस फिल्म की कास्ट और क्रू में मर्लिन बर्न्स, एलन डेंजिगर, पॉल ए. पार्टेन, विलियम वाइल और टेरी मैकमिन आदि शामिल हैं। इन सभी कलाकारों ने अपने किरदार ऐसे निभाए हैं कि फिल्म और भी असली लगने लगती है।
यह फिल्म Amazon Prime Video पर उपलब्ध है।
फिल्म की शुरुआत होती है कब्रों में तोड़फोड़ की खबरों से, जिससे इलाके में डर का माहौल बन जाता है। एक परिवार अपने दादा की कब्र देखने निकलता है, और रास्ते में उन्हें एक अजीब शख्स मिलता है, जिसे वे लिफ्ट दे देते हैं। इसके बाद वही व्यक्ति अचानक हिंसक हो जाता है और परिवार पर हमला कर देता है। आगे कहानी में उसके परिवार और बूचड़खाने से जुड़े राज खुलते जाते हैं।
इसके बाद आने वाले ट्विस्ट और खौफनाक घटनाएं इस फिल्म को एक ऐसी डरावनी यात्रा में बदल देती हैं, जिसे शब्दों में बताना मुश्किल है। इसे महसूस करने के लिए फिल्म देखनी ही होगी।
यह भी पढ़ें: Realme 16 Pro का डिजाइन होगा दमदार, iPhones को मिलेगी टक्कर? पहले लुक ने उड़ाई यूजर्स की नींद, देखें डिटेल्स