The Family Man Season 4
Prime Video की सुपरहिट वेब सीरीज़ द फैमिली मैन का तीसरा सीज़न नवंबर 2025 में रिलीज़ हुआ और अपनी रिलीजिंग के साथ ही इसने फैंस की उम्मीदों को मानो चेंज कर दिया और इसके बाद से नहीं फैंस इसके सबसे बड़े फैन बन गए, जो पहले से इसके फैन से वो फिर से इस सीरीज के मुरीद हो गए और जो नहीं थे वह बन गए। लंबे इंतज़ार के बाद लौटे श्रीकांत तिवारी इस बार पहले से ज़्यादा एक्शन, सस्पेंस और इमोशनल ड्रामा के साथ सीरीज में गर्दा उड़ा रहे थे। द फैमिली मैन सीज़न 3 में जयदीप अहलावत और निमरत कौर की एंट्री ने कहानी को एक नए ही मोड़ पर ले गई, जो किसी ने सोचा भी नहीं था। इसी कारण यह वेब सीरीज खासकर सीजन 3 ज्यादा दमदार बन गया। इस बार कहानी उस मोड़ पर पहुंचती है, जहां कभी देश का सबसे पसंदीदा आम आदमी कहलाने वाला श्रीकांत धीरे-धीरे सिस्टम की नजरों में सबसे अनचाहा इंसान बनता दिखता है।
हालांकि पूरे सीज़न में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिले, लेकिन असली झटका आखिरी एपिसोड में लगा। द फैमिली मैन सीज़न 3 का अंत एक बड़े क्लिफहैंगर पर किया गया, जिसने दर्शकों को उलझन में डाल दिया। कई सवाल अधूरे रह गए और यही वजह रही कि फैंस एक साथ एक्साइटेड भी थे और थोड़े नाराज़ भी। सोशल मीडिया पर यही सवाल गूंजने लगा, अब आगे क्या होगा?
द फैमिली मैन सीज़न 3 के बाद सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या इसका चौथा सीज़न आएगा या नहीं। इसी बीच अभिनेता मनोज बाजपेयी ने फैंस को बड़ी राहत दी। X प्लेटफॉर्म पर एक Ask Me Anything सेशन के दौरान जब उनसे द फैमिली मैन सीज़न 3 के अधूरे अंत को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने अपने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया, ‘सबका जवाब 4th सीज़न में होगा! जल्दी मिलते हैं!’
इस एक लाइन ने फैंस की उम्मीदें फिर से जगा दीं और लगभग साफ कर दिया कि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।
हालांकि Prime Video या मेकर्स की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई हा, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों की मानें तो द फैमिली मैन सीज़न 4 को आने में थोड़ा वक्त लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगला सीज़न रिलीज़ होने में 1 से 2 साल का समय लग सकता है? इसका मतलब है कि द फैमिली मैन सीजन 4 के लिए दर्शकों को कुछ इंतज़ार करना पड़ सकता है।
अगर इस सवाल का जवाब तलाशा जाए तो शायद ऊपर वाली एक लाइन में ही इसका जवाब आपको मिल चुका है। हालांकि, इसके बाद भी आपको बता देते है कि द फैमिली मैन सीजन 4 के लिए दर्शकों को 1-2 साल का इंतज़ार करना पड़ सकता है। अच्छी बात यह है कि सीरीज़ का अगला अध्याय तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 5 और The Family Man Season 4 की रिलीज़िंग कब? कास्ट से लेकर प्लॉट तक सम्पूर्ण डिटेल्स