जब नवंबर 2025 में The Family Man Season 3 रिलीज़ हुआ, तो इसने सिर्फ दर्शकों की उम्मीदें पूरी नहीं कीं, बल्कि उन्हें पूरी तरह बदल दिया। लंबे इंतज़ार के बाद लौटे श्रीकांत तिवारी इस बार पहले से कहीं ज़्यादा एक्शन, सस्पेंस और इमोशनल ड्रामा को लिए हुए थे। Prime Video की इस सीरीज़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आम आदमी की कहानी भी अगर सही तरीके से कही जाए, तो वह देश की सबसे चर्चित थ्रिलर बन सकती है।
The Family Man का तीसरा सीज़न कई मायनों में अलग रहा। इस बार कहानी उस बिंदु तक पहुंचती है, जहां कभी सिस्टम का भरोसेमंद चेहरा रहे श्रीकांत तिवारी धीरे-धीरे उसी सिस्टम की नज़रों में सबसे असहज शख्स बनते दिखते हैं। इस सीज़न में Jaideep Ahlawat और Nimrat Kaur की एंट्री ने कहानी को ऐसे मोड़ पर पहुंचा दिया, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। यही वजह रही कि The Family Man Season 3 को अब तक का सबसे दमदार सीज़न माना जा रहा है।
पूरे सीज़न में ट्विस्ट्स की कोई कमी नहीं थी, लेकिन असली झटका आखिरी एपिसोड में लगा। The Family Man Season 3 का अंत एक बड़े क्लिफहैंगर पर किया गया, जिसने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। कई सवाल अधूरे रह गए और सोशल मीडिया पर बस एक ही चर्चा शुरू हो गई, अब आगे क्या होगा?
द फैमिली मन सीज़न 3 के बाद सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या कहानी यहीं खत्म हो जाएगी या आगे बढ़ेगी। इसी बीच Manoj Bajpayee ने फैंस को बड़ी राहत दी। X प्लेटफॉर्म पर एक Ask Me Anything सेशन के दौरान जब उनसे अधूरे अंत को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया कि सभी सवालों के जवाब अगले सीज़न में मिलेंगे।
इस एक लाइन ने फैंस की उम्मीदें फिर से जगा दीं और यह साफ कर दिया कि श्रीकांत तिवारी की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।
हालांकि Amazon Prime Video या मेकर्स की तरफ से अभी तक The Family Man Season 4 की आधिकारिक रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक अगले सीज़न को आने में थोड़ा वक्त लग सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो The Family Man Season 4 को रिलीज़ होने में करीब 1 से 2 साल का समय लग सकता है। यानी दर्शकों को थोड़ा सब्र रखना होगा, लेकिन राहत की बात यह है कि अगला सीजन लगभग तय माना जा रहा है।
अगर कहानी और किरदारों को देखें, तो शायद यह इंतज़ार जायज़ लगता है। The Family Man हमेशा जल्दबाज़ी में नहीं, बल्कि ठोस स्क्रिप्ट और मजबूत प्लानिंग के साथ लौटती रही है। ऐसे में The Family Man Season 4 के लिए समय लिया जाना फैंस के लिए बेहतर ही साबित हो सकता है।