तीन सालों के लंबे इंतज़ार के बाद ‘The Family Man’ सीरीज आखिरकार अपने तीसरे सीज़न के साथ अमेज़न प्राइम वीडियो पर लौट आई है और ज्यादातर फैंस ने बिना देर किए पूरी सीरीज़ एक ही बार में देख भी डाली. लेकिन जहां दर्शक रोमांच और कहानी का मज़ा ले रहे थे, वहीं फ़ाइनल एपिसोड पर पहुंचते ही उनकी हैरानी दोगुनी हो गई, क्योंकि सीज़न एक बड़े क्लिफहैंगर के साथ ख़त्म हुआ. सोशल मीडिया पर अचानक सवालों की बाढ़ आ गई कि क्या अभी और एपिसोड आने बाकी हैं या बस कहानी यहीं रुक गई है.
एक फैन ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने पूरा सीज़न एक ही दिन में देख लिया, लेकिन आख़िर में उन्हें सिर्फ सवाल और सस्पेंस मिला. उन्होंने इस पोस्ट में निर्देशक राज और डीके को टैग करते हुए पूछा कि क्या सीज़न पूरा हुआ है या आगे और एपिसोड आने वाले हैं.
निर्देशक या मेकर्स के जवाब देने से पहले ही मनोज बाजपेयी खुद इस बातचीत में शामिल हो गए. उन्होंने उस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा: “सबका जवाब 4th सीज़न में होगा! जल्दी मिलते हैं!”
उनकी इस एक लाइन ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया और यह साफ हो गया कि कहानी यहीं खत्म नहीं होती, और सीज़न 4 आधिकारिक रूप से कन्फर्म है.
‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीज़न में श्रीकांत तिवारी की ज़िंदगी और भी चुनौतीपूर्ण हो जाती है. इस बार कहानी पूर्वोत्तर भारत में उभरते संघर्ष पर केंद्रित है, जहां पहले से ही तनाव और मुश्किलें मौजूद हैं. सरकार एक प्रमुख एक्टिविस्ट के साथ शांति समझौता करने की कोशिश करती है, और इस प्रक्रिया में श्रीकांत तिवारी चीफ़ गौतम कुलकर्णी के साथ बातचीत के लिए जाते हैं. लेकिन हालात अचानक बदल जाते हैं. एक नए दुश्मन के अप्रत्याशित हमले से पूरा मिशन तबाह हो जाता है और हिंसा फैल जाती है. इस घटनाक्रम में श्रीकांत को ही साजिश का दोषी ठहराया जाता है. मजबूरन वह और उनका परिवार पहचान छुपाकर गायब हो जाते हैं, जबकि वह सच का पता लगाने की कोशिश करते हैं.
इस सीज़न में मनोज बाजपेयी के साथ शारिब हाशमी, प्रियमणी, अश्लेशा ठाकुर, वेदांत सिंघा, श्रेया धन्वंतरि और गुल पनाग फिर नजर आते हैं. वहीं जायदीप अहलावत और निमरत कौर नए विलेन के रूप में जुड़कर इस कहानी को और खतरनाक दिशा देते हैं, जिससे सीरीज़ की तीव्रता और बढ़ जाती है.
रोमांच से भरे एपिसोड्स, सस्पेंस, नई कहानी और अनगिनत सवालों के साथ यह सीज़न खत्म हुआ है. लेकिन अब मनोज बाजपेयी की पुष्टि के बाद फैंस को एक बात साफ हो चुकी है कि श्रीकांत तिवारी की जर्नी अभी खत्म नहीं हुई. सीज़न 4 आ रहा है, और फैन्स पहले से ही यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि श्रीकांत तिवारी आगे क्या करते हैं.