ओटीटी पर एक्शन थ्रिलर की कमी नहीं है, लेकिन कुछ सीरीज ऐसी होती हैं जो अपने दमदार एक्शन, गनफाइट्स, स्टंट और इमोशन के तगड़े और जबड़ मिश्रण के कारण दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ जाती हैं। बिल्कुल ऐसी ही अमेज़न प्राइम वीडियो की धांसू सीरीज द फैमिली मैन है, अभी हाल ही में इसका सीजन 3 रिलीज किया जा चुका है और इस स्पाई–ऐक्शन ने दर्शकों को पहली ही नजर में अपनी ओर आकर्षित कर लिया है, यूं तो कहा जा सकता है कि इस वेब सीरीज का मुकाबला किसी अन्य से नहीं किया जा सकता है, हालांकि, मुझे देखकर ऐसा लगा है कि इस धमाकेदार हिट ने अपने 7 Episode में कहीं न कहीं Mirzapur की भी हवाइयाँ उड़ा दी हैं। द फैमिली मैन सीजन 3 के धमाकेदार हिट होते ही मेकर्स ने चौथे सीजन का भी ऐलान कर दिया है, ऐसा भी कह सकते है कि खुद श्रीकांत तिवारी ने एक फैंस के सवाल का जवाब देते हुए इस रहस्य से पर्दा उठा दिया है, इसी कारण से The Family Man Season 4 को लेकर अब फैंस की एक्साइटमेंट आसमान छू रही है।
अमेज़न प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज द फैमिली मैन एक बेहतरीन और दर्शकों को अपने साथ लेकर चलने वाली कहानी है। यह शो शुरू से ही क्राइम, स्पाई मिशन अलग अलग भावनाओं का ऐसा मिश्रण है, जिसे देखकर दर्शक कहानी से बुरी तरह जुड़ जाते हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए तीसरे सीजन ने भी इस धमाल/कमाल को दोहराया है, इस नए सीजन में हमने देखा है कि एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के ग्रे–ज़ोन वाले देशभक्ति मिशन ने लोगों के रोंगटे खड़े किए। दिलचस्प बात यह है कि जहां मिर्जापुर का तीसरा सीजन दर्शकों की उम्मीदों पर खास खरा नहीं उतरा, वहीं द फैमिली मैन 3 ने अपने नए टोन, नए विरोधियों और तगड़े एक्शन से ओटीटी पर तहलका मचा दिया है। ऐसा भी कह सकते है कि इस शो ने कहीं न कहीं मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज को भी पानी पिला दिया है।
द फैमिली मैन सीजन 3 की कहानी एक मिडिल-क्लास पिता और एक खुफिया एजेंट की है, यह एक ही व्यक्ति अलग अलग दो ज़िंदगियों को एक साथ जी रहा है, इसे ही हम सभी श्रीकांत तिवारी के तौर पर जानते हैं। इस बार वह न सिर्फ नए दुश्मनों का सामना कर रहे हैं, बल्कि अपनी पत्नी, बेटी और बेटे को भी अपनी असली पहचान बताने का फैसला करता है और बता भी देता है। इसके अलावा इस बार Rukma के तौर पर एक नया विलेन जयदीप अहलावत उनके सामने दीवार बनकर खड़ा है, कहानी में श्रीकांत के संघर्ष को देखा जा सकता है। इस सीजन में निमरत कौर का किरदार मीरा, और जयदीप अहलावत का Rukma के रूप में आना शो को नई ऊँचाइयों पर ले जाता है। शारिब हाशमी का जेके तलपड़े एक बार फिर दर्शकों के लिए शो की रीढ़ की हड्डी जैसा साबित होता नजर आ रहा है।
इस बार राज एंड डीके ने कहानी में एक शानदार क्रॉसओवर भी जोड़ा है, इस कहानी में आपको विजय सेतुपति भी नजर आते हैं जो Farzi में माइकल के रोल में भी नजर आते हैं, इनका आना सीरीज को और ज्यादा एंगेजिंग बनाता है। इसी कारण दर्शक सोशल मीडिया पर बार बार यह सवाल कर रहे थे कि 7 Episode में कुछ जो बाकी रह गया है शायद वह एक अन्य एपिसोड में आने वाला है, हालांकि, सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही सवाल के जवाब में खुद मनोज बाजपयी यह कह चुके है कि अब जो कुछ भी होने वाला है वह Season 4 में होने वाला है। इसका मतलब है कि वेब सीरीज के लीड ने ही इस बात की घोषणा कर दी है कि इस वेब सीरीज का एक नया सीजन भी आने वाला है। इस खबर को सुनते ही मानो सोशल मीडिया पर हंगामा सा हो गया है और दर्शक के दिलों में एक उम्मीद भी जाग गई है की आने वाले सीजन में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। अब देखना होगा कि आखिर The Family Man Season 4 में दर्शकों के लिए श्रीकांत तिवारी क्या नया लेकर आते हैं।
यह भी पढ़ें: पूरे परिवार को गिरा-गिरा कर हंसाती है 2 घंटे 4 मिनट की ये हिंदी फिल्म, IMDb रेटिंग तगड़ी, इस ओटीटी पर मौजूद