मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज़ The Family Man अब अपने तीसरे सीज़न के साथ लौटने जा रही है और इसके लिए दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है. सीज़न 2 की रोमांचक एंडिंग के बाद से ही फैंस को अगले सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार था, और अब लगता है कि यह इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है. पिछले दोनों सीज़न की तरह तीसरा सीज़न भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही रिलीज़ किया जाएगा. आइए अपकमिंग शो की रिलीज़ टाइमलाइन से लेकर नई कास्ट, कहानी और स्ट्रीमिंग आदि की डिटेल्स जान लेते हैं.
सितंबर के महीने में Zoom TV से बातचीत के दौरान, शो में खतरनाक विलेन मेजर समीर का किरदार निभाने वाले एक्टर दर्शन कुमार ने जानकारी दी कि ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ अगले दो से तीन महीनों में रिलीज़ हो सकता है. उन्होंने यह भी इशारा किया कि इस बार समीर का किरदार और भी ज़्यादा चालाकी और ताकत के साथ सामने आएगा. उनके अनुसार, समीर की रणनीतियां भारत के लिए गहरी मुश्किलें खड़ी करेंगी और कहानी का स्तर कहीं ज्यादा ऊंचा होगा.
इस सीज़न में मनोज बाजपेयी उर्फ श्रीकांत तिवारी एक बार फिर दुश्मनों के साथ इंटेंस एक्शन दिखाते नज़र आएंगे. उनके सामने नए और ताकतवर विरोधी खड़े होंगे. खास बात यह है कि जयदीप अहलावत और निमरत कौर जैसे दिग्गज कलाकार इस सीज़न में महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे. इससे श्रीकांत की जंग और भी चुनौतीपूर्ण बन जाएगी. साथ ही, उन्हें बाहरी खतरों के अलावा अपने परिवार और निजी रिश्तों से जुड़े तनावों का भी सामना करना होगा.
मनोज बाजपेयी के साथ सीरीज में जयदीप अहलावत और निमरत कौर तो आ ही रहे हैं, लेकिन इस बार कहानी में नए चेहरे जुड़ने के साथ-साथ पुराने लोकप्रिय किरदार भी वापसी करेंगे. प्रियामणि (सुचित्रा), शरीब हाशमी (जेके), अश्लेशा ठाकुर (धृति) और वेदांत सिन्हा (अथर्व) एक बार फिर दर्शकों को सीरीज़ से जोड़े रखेंगे.
सीरीज़ के निर्माता राज और डीके ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि हर नए सीज़न के साथ वे कहानी और पैमाने को और बड़ा बनाने की कोशिश करते हैं. IANS को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि तीसरा सीज़न दर्शकों को और गहराई, रोमांच और चौंकाने वाले मोड़ देने वाला होगा. इस बार श्रीकांत और उनकी टीम अपने करियर की सबसे मुश्किल चुनौती का सामना करेंगे.
इस बार की कहानी को राज, डीके और सुमन कुमार ने लिखा है, जबकि डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने तैयार किए हैं. निर्देशन की कमान सुमन कुमार और तुषार सेठ ने संभाली है. दर्शन कुमार के स्टेटमेंट के बाद यह साफ है कि द फैमिली मैन 3 फैन्स को अब तक का सबसे धमाकेदार और हाई-ऑक्टेन अनुभव देने वाली है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 FE की इंडिया में सेल शुरू, 512GB वाला वेरिएंट 256GB के प्राइस में खरीदने का सुनहरा मौका