अगर आप भी उन दर्शकों में से हैं जो “The Family Man” के अगले सीजन का इंतज़ार कर रहे हैं, तो आप ऐसे अकेले नहीं हैं। इस सीरीज ने जिस तरह अपने पहले दो सीज़न्स में दिलों पर राज किया, उसे भूल पाना आसान नहीं है।
अब जब The Family Man के तीसरे सीज़न को लेकर बातें तेज़ हो रही हैं, तो ज़रूरी हो जाता है कि हम भी जानें कि क्या-क्या सामने आया है — हमें यह जान लेना चाहिए कि The Family Man कब आ रही है, इसे कहाँ देखा जा सकता है, इसमें कौन नजर आएगा और इस बार कहानी किस दिशा में जा सकती है। अगर आपके भी ऐसे ही कुछ सवाल हैं तो यहाँ इस लेख में आपको इन सबके जवाब मिल जाने वाले हैं।
“The Family Man” की सबसे खास बात ये है कि इसका हीरो सुपरह्यूमन नहीं, बल्कि एक परिवार के साथ रहने वाला सामान्य इंसान है। श्रीकांत तिवारी, जो एक तरफ देश की सुरक्षा में लगा है, दूसरी तरफ अपने बच्चों की स्कूल की मीटिंग तक नहीं छोड़ता। वो एक जासूस है, लेकिन साथ ही एक पति और पिता भी है।
मनोज बाजपेयी ने इस किरदार को इतनी सादगी और गहराई से निभाया है कि हर दर्शक उनसे जुड़ाव महसूस करता है। यही वजह है कि इस किरदार की वापसी को लेकर इतनी उत्सुकता है।
हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान मनोज बाजपेयी ने इशारों-इशारों में बताया कि नया सीजन नवंबर 2025 के आसपास आ सकता है।
हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी कोई कन्फर्म रिलीज़ डेट घोषित नहीं की गई है, लेकिन फैन्स के लिए इतना हिंट भी काफी है कि श्रीकांत वापसी के लिए तैयार है।
जैसे पिछले सीज़न Amazon Prime Video पर रिलीज़ हुए थे, ठीक वैसे ही तीसरा सीजन भी वहीं स्ट्रीम किया जाएगा।
अगर आपने अभी तक पहले दो सीजन नहीं देखे हैं या दोबारा देखना चाहते हैं, तो इस समय आपके पास इन्हें देखने का बढ़िया मौका है।
अब तक जो कास्ट रही है, उसने इस शो को मजबूत बनाया है। मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियामणि, शरद केलकर, शारिब हाशमी, वेदांत सिन्हा और कई अन्य किरदार शो की जान हैं।
खबरें ये भी हैं कि इस बार जयदीप अहलावत जैसे अभिनेता की एंट्री हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो सीरीज को एक नया ही फ्लेवर मिलने वाला है।
जहाँ पहले दो सीज़न में दक्षिण भारत और पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया था, इस बार अफवाहें हैं कि कहानी पूर्वोत्तर भारत और चीन से जुड़े सुरक्षा संकट के इर्द-गिर्द घूम सकती है।
लेकिन सिर्फ देश का मुद्दा ही नहीं — श्रीकांत के पारिवारिक रिश्ते, उसकी शादी, उसके बच्चों की परेशानियां — ये सब भी उतना ही अहम हिस्सा होंगे।
जब तक तीसरा सीजन स्क्रीन पर नहीं आता, तब तक आप कुछ शानदार वेब सीरीज देख सकते हैं जो उसी टोन और थ्रिल को बनाए रखेंगी:
इन सभी शो में आपको गहराई के साथ साथ थ्रिल और जबरदस्त परफॉर्मेंस मिलने वाली है।
“The Family Man” सिर्फ एक थ्रिलर सीरीज नहीं है — ये उस आम इंसान की कहानी है जो हर दिन दो ज़िंदगियां जीता है। एक देश के लिए, और एक अपने परिवार के लिए।
तीसरे सीजन को लेकर जितनी बातें हो रही हैं, उससे साफ है कि शो का क्रेज़ आज भी बरकरार है। रिलीज़ की तारीख चाहे जब आए, लेकिन भरोसा इतना है कि जब भी ये शो लौटेगा — बात बनेगी।
यह भी पढ़ें: 1 घंटे 54 मिनट की इस साउथ इंडियन फिल्म को देखकर सिहर उठेगी आत्मा, क्लाईमैक्स में है Drishyam की बाप