The Family Man Season 3: इस एक खुलासे से बढ़ गया रोमांच, ख़ुशी से झूम उठे फैन्स, जानिए रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Updated on 24-Sep-2025

मनोज बाजपेयी स्टारर चर्चित वेब सीरीज़ The Family Man का तीसरा सीज़न जल्द ही दर्शकों के बीच नया उत्साह जगाने आ रहा है. सीज़न 2 के रोमांचक क्लिफहैंगर के बाद से ही फैन्स बेसब्री से नई किस्त का इंतज़ार कर रहे थे और अब खबर है कि यह इंतज़ार ज्यादा लंबा नहीं होगा.

हाल ही में ज़ूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता दर्शन कुमार, जो शो में खतरनाक किरदार मेजर समीर का रोल निभा रहे हैं, ने अहम जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि द फैमिली मैन 3 अगले दो से तीन महीनों के अंदर रिलीज़ हो सकता है. दर्शन कुमार ने इशारा किया कि समीर का किरदार इस बार और भी ताकतवर रूप में सामने आएगा और भारत के खिलाफ बड़ी साज़िशों का मास्टरमाइंड बनकर खेल को नए स्तर तक ले जाएगा. इससे श्रीकांत और उनकी टीम के लिए खतरे और भी बढ़ने वाले हैं.

नई चुनौतियों के साथ दमदार कहानी

सीज़न 3 में श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) पहले से ज्यादा मुश्किल हालात का सामना करेंगे. इस बार कहानी में नए और ताकतवर दुश्मनों की एंट्री होगी, जिसमें जयदीप अहलावत और निमरत कौर खलनायकों की भूमिका निभाते नज़र आएंगे. अंतरराष्ट्रीय साज़िशों और आतंरिक खतरों के बीच श्रीकांत को अपने परिवार के रिश्तों और निजी संघर्षों से भी जूझना होगा.

कौन-कौन लौटेगा शो में?

इस बार भी प्रियमणि (सुचित्रा), शारीब हाशमी (जेके), अश्लेशा ठाकुर (धृति) और वेदांत सिन्हा (अथर्व) जैसे जाने-पहचाने चेहरे कहानी का हिस्सा बने रहेंगे. यानी तिवारी परिवार और श्रीकांत का भरोसेमंद साथी जेके एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने लौटेंगे.

निर्माताओं ने किया बड़ा वादा

डायरेक्टर-राइटर राज और डीके ने IANS से बातचीत में बताया कि हर सीज़न में वे कहानी, पैमाने और परफॉर्मेंस को पिछले से बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. इस बार भी दर्शकों को और ज्यादा थ्रिल और इमोशन से भरपूर सफर देखने को मिलेगा. सीज़न 3 का लेखन राज, डीके और सुमन कुमार ने किया है, जबकि डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं. इसे सुमन कुमार और तुषार सेठ ने निर्देशित किया है. अगर दर्शन कुमार की मानें तो द फैमिली मैन सीज़न 3 अब तक का सबसे धमाकेदार और धमाकेदार चैप्टर साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें; साउथ की इन फिल्मों के आगे फेल हो जाती हैं बड़ी बड़ी सस्पेंस थ्रिलर, पहले सीन से क्लाइमैक्स तक कूट कूट कर भरा है एंटरटेंमेंट.. देखकर भन्ना जाएगा दिमाग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :