मनोज बाजपेयी स्टारर चर्चित वेब सीरीज़ The Family Man का तीसरा सीज़न जल्द ही दर्शकों के बीच नया उत्साह जगाने आ रहा है. सीज़न 2 के रोमांचक क्लिफहैंगर के बाद से ही फैन्स बेसब्री से नई किस्त का इंतज़ार कर रहे थे और अब खबर है कि यह इंतज़ार ज्यादा लंबा नहीं होगा.
हाल ही में ज़ूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता दर्शन कुमार, जो शो में खतरनाक किरदार मेजर समीर का रोल निभा रहे हैं, ने अहम जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि द फैमिली मैन 3 अगले दो से तीन महीनों के अंदर रिलीज़ हो सकता है. दर्शन कुमार ने इशारा किया कि समीर का किरदार इस बार और भी ताकतवर रूप में सामने आएगा और भारत के खिलाफ बड़ी साज़िशों का मास्टरमाइंड बनकर खेल को नए स्तर तक ले जाएगा. इससे श्रीकांत और उनकी टीम के लिए खतरे और भी बढ़ने वाले हैं.
सीज़न 3 में श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) पहले से ज्यादा मुश्किल हालात का सामना करेंगे. इस बार कहानी में नए और ताकतवर दुश्मनों की एंट्री होगी, जिसमें जयदीप अहलावत और निमरत कौर खलनायकों की भूमिका निभाते नज़र आएंगे. अंतरराष्ट्रीय साज़िशों और आतंरिक खतरों के बीच श्रीकांत को अपने परिवार के रिश्तों और निजी संघर्षों से भी जूझना होगा.
इस बार भी प्रियमणि (सुचित्रा), शारीब हाशमी (जेके), अश्लेशा ठाकुर (धृति) और वेदांत सिन्हा (अथर्व) जैसे जाने-पहचाने चेहरे कहानी का हिस्सा बने रहेंगे. यानी तिवारी परिवार और श्रीकांत का भरोसेमंद साथी जेके एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने लौटेंगे.
डायरेक्टर-राइटर राज और डीके ने IANS से बातचीत में बताया कि हर सीज़न में वे कहानी, पैमाने और परफॉर्मेंस को पिछले से बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. इस बार भी दर्शकों को और ज्यादा थ्रिल और इमोशन से भरपूर सफर देखने को मिलेगा. सीज़न 3 का लेखन राज, डीके और सुमन कुमार ने किया है, जबकि डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं. इसे सुमन कुमार और तुषार सेठ ने निर्देशित किया है. अगर दर्शन कुमार की मानें तो द फैमिली मैन सीज़न 3 अब तक का सबसे धमाकेदार और धमाकेदार चैप्टर साबित हो सकता है.