भारत की सबसे चर्चित वेब सीरीज The Family Man आखिरकार अपने तीसरे सीज़न के साथ लौट रही है। इस शो ने अपने रोमांचक एक्शन, रियलिस्टिक इमोशन्स और फैमिली ड्रामा के जबरदस्त मेल से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब इसके अगले चैप्टर का इंतज़ार खत्म होने वाला है, क्योंकि Prime Video India ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर संकेत दे दिया है कि सीरीज़ की रिलीज़ डेट का खुलासा कल यानि 28 अक्टूबर को किया जाने वाला है।
Prime Video IN ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘Srikant Tiwari is on the way! #TheFamilyManOnPrime date out tomorrow!’
इस एक लाइन ने ही फैंस के बीच उत्साह का माहौल बना दिया है। सोशल मीडिया पर लोग अंदाज़े लगा रहे हैं कि शायद अगले कुछ हफ्तों में ही ट्रेलर और रिलीज़ डेट दोनों सामने आ सकते हैं।
अब बात करें कहानी की, इस बार भी The Family Man 3 में मनोज बाजपेयी अपने सुपरहिट किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में नज़र आएंगे, लेकिन इस बार उनके सामने होंगे जयदीप अहलावत जो विलेन की भूमिका में दिखेंगे। खबरों के मुताबिक, शो की शूटिंग पूरी तरह खत्म हो चुकी है और अब पोस्ट-प्रोडक्शन फेज़ चल रहा है। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि सीरीज़ को 2026 की शुरुआत में Amazon Prime Video पर रिलीज़ किया जा सकता है, हालांकि, अब 28 अक्टूबर को आने वाली डेट से यह खुलासा होने वाला है कि The Family Man Season 3 इसी साल आने वाली है या यह अगले साल ही रिलीज होगी।
The Family Man Season 3 से पहले अगर आपको एक और दमदार स्पाई-थ्रिलर का स्वाद लेना है, तो ZEE5 की Mukhbir – The Story of a Spy आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इस शो के सिर्फ एक ही सीज़न के 8 एपिसोड हैं, लेकिन हर एपिसोड में इतना इमोशन, सस्पेंस और देशभक्ति भरी है कि यह आपको अपनी सीट से उठने का एक भी मौका नहीं देने वाली है। IMDb पर इसे 7.5 की शानदार रेटिंग भी मिली है।
मुखबिर की कहानी भारत-पाक युद्ध के दौर में काम कर रहे एक अंडरकवर जासूस की ज़िंदगी पर आधारित है, जो दुश्मन देश में रहकर भारत को अहम जानकारी भेजता है। सीरीज़ यह दिखाती है कि असली जासूसी सिर्फ हथियार या गैजेट्स से नहीं होती, बल्कि इसमें हिम्मत, बलिदान भी चाहिए होता है। इसमें ज़ैन खान दुर्रानी, अदिल हुसैन, हर्ष छाया और बरखा बिष्ट जैसे कलाकारों ने बेहतरीन अदाकारी की है।
अगर आपको The Family Man और Special Ops जैसी सीरीज़ पसंद आई हैं, तो मुखबिर भी आपको उतनी ही रोमांचक और भावनात्मक लगेगी। अब सबकी नज़रें Prime Video पर टिक गई हैं, कल यानि 28 अक्टूबर को जब इसकी रिलीज़ डेट का ऐलान होगा, तो यकीनन सोशल मीडिया पर फिर से Srikant Tiwari is back! की गूंज सुनाई देगी?