8.4 की IMDb रेटिंग वाली इस फिल्म के आगे ‘दृश्यम’ का सस्पेंस भी टाय-टाय फिस्स, एंडिंग देख पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन

Updated on 26-Sep-2025

आप चाहे रोमांटिक ड्रामा देखें या हॉरर मूवीज़, लेकिन जो जुनून और दीवानगी सस्पेंस फिल्मों के लिए होती है, उसकी बराबरी कोई और जॉनर नहीं कर सकता. सस्पेंस फिल्म का हर फ्रेम दर्शकों को सीट से बांधे रखता है. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो शुरू से लेकर आखिर तक दिमाग को झकझोर देती है. तमिल भाषा में बनी ये फिल्म करीब 2 घंटे 21 मिनट तक दर्शकों को स्क्रीन से नजरें हटाने नहीं देती.

यहां हम बात कर रहे हैं साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन फिल्म ‘महाराजा’ की. थ्रिल, इमोशन और सस्पेंस से भरी ‘महाराजा’ को जुलाई 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. इसका क्लाइमैक्स दर्शकों के दिन को इस कदर छू गया कि रिलीज के साथ ही इसे मस्ट-वॉच लिस्ट में शामिल कर लिया गया. कहानी भले ही सीधे-सीधे अंदाज में शुरू होती है, लेकिन अंत आते-आते दिल और दिमाग दोनों पर गहरा छोड़ती है.

कैसी है कहानी

कहानी एक नाई और एक चोर के इर्द-गिर्द घूमती है. शुरुआत में जब नाई चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचता है तो मामला आम सा लगता है, लेकिन जैसे-जैसे राज़ खुलते जाते हैं, फिल्म दर्शकों को हैरान कर देती है और उस सच्चाई तक ले जाती है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. फिल्म का इमोशनल सफर और जबरदस्त क्लाइमैक्स इसे सिर्फ एक थ्रिलर नहीं बल्कि एक गहरी भावनात्मक कहानी बना देता है.

यह भी पढ़ें: दिमाग घुमा देती हैं ये वाली फ़िल्में, वीकेंड पर रहेंगी बेस्ट ऑप्शन.. तीसरी वाली डरा के रख देगी

फिल्म की कास्ट

अब बात करते हैं कलाकारों की, तो फिल्म में लीड रोल में नज़र आते हैं विजय सेतुपति, जो सिर्फ तमिल सिनेमा ही नहीं बल्कि पूरे भारत में दर्शकों के पसंदीदा स्टार बन चुके हैं. इसके अलावा इस फिल्म की सबसे खास बात है कि इसमें बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी नज़र आए हैं. लेकिन इस बार उन्होंने डायरेक्शन नहीं बल्कि एक्टिंग की है. उनके शानदार अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों से भरपूर सराहना मिली.

तोड़ू IMDb रेटिंग

अगर आप भी सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर सिनेमा देखना चाहते हैं तो ‘महाराजा’ वाकई एक मास्टरपीस है और अगर आपने अब तक इसे नहीं देखा है तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. क्रिटिक्स और दर्शकों ने फिल्म को बेहतरीन रेटिंग दी है, यही वजह है कि IMDb पर इसे 10 में से 8.4 की रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4 में फिर चलेगा कालीन भैया का भौकाल? जानिए रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :