The Bads of Bollywood Shah Rukh Khan announces Aryan Khan's debut series
शाह रुख खान ने आधिकारिक तौर पर अपने बेटे आर्यन खान के डेब्यू डायरेक्टरल प्रोजेक्ट के टाइटल की घोषणा कर दी है। Ba***ds of Bollywood नाम की इस Netflix सीरीज का खुलासा मुंबई में Next on Netflix इवेंट के दौरान किया गया था। इसकी घोषणा एक टाइटल रिवील वीडियो के के जरिए की गई थी, जिसमें शाह रुख और आर्यन थे, जहां आर्यन ने “बाप का राज है” कहकर इंडस्ट्री में अपनी जगह बताई।
इस सीरीज को गौरी खान द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और इसे आर्यन द्वारा बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर बनाया गया है। जबकि कास्ट का खुलासा अब तक नहीं किया गया है, लेकिन शाह रुख खान द्वारा कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट में कई अभिनेता शामिल होंगे।
नेटफ्लिक्स सीरीज Ba***ds of Bollywood इस साल प्रीमियर के लिए तैयार है, हालांकि, अब तक कोई सटीक रिलीज डेट नहीं दी गई है। यह शो एक्सक्लूसिव तौर पर नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा, जिसकी पुष्टि मुंबई में अनाउंसमेंट इवेंट के दौरान ही कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें: 10000 रुपये के अंदर खरीद लें ये बेहतरीन 5G स्मार्टफोन, भूल जाएंगे सभी महंगे फोन
इस सीरीज के पूरे ट्रेलर के बजाए केवल टाइटल रिलीज वीडियो रिलीज की गई थी, जिसमें आर्यन खान और शाह रुख खान थे। जबकि पूरी कहानी का तो खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ऑफिशियल सिनॉप्सिस में सीरीज को बॉलीवुड के ग्लैमरस पहलू से परे नाटकीय, अराजक और हास्य पहलुओं के एक्सप्लोरेशन के तौर पर डिस्क्राइब किया गया है।
Ba***ds of Bollywood की कास्ट डिटेल्स का अभी खुलासा नहीं किया गया है। शाह रुख खान ने बताया कि कई जाने-माने चेहरे इस शो का हिस्सा हैं, हालांकि उनके नामों को अभी के लिए सामने नहीं लाया गया है। इस सीरीज आर्यन खान, बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान द्वारा लिखी और साथ मिलकर बनाई गई है, जिसमें गौरी खान ने Red Chillies Entertainment के तहत प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। कास्ट और रिलीज टाइमलाइन के बारे में अधिक डिटेल्स आने वाले महीनों में सामने आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Moto G85 5G मिल रहा बेहद सस्ता, डिस्काउंट देख खुशी से उछल पड़े ग्राहक