Thamma OTT Release: कब और कहां देख पाएंगे रश्मिका-आयुष्मान की हॉरर कॉमेडी ऑनलाइन? जानिए सबकुछ

Updated on 13-Nov-2025

हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा ने सिनेमाघरों में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दिया. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने अपनी अनोखी कहानी और शानदार प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया. बॉक्स ऑफिस पर भी थामा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. IMDb ने इसे 6.4 की रेटिंग दी है.

अब चर्चा का विषय है कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थामा की डिजिटल रिलीज डेट सामने आ गई है. तो चलिए जानते हैं कि मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को ऑनलाइन कब और कहां देखा जा सकेगा.

Thamma ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म

आमतौर पर किसी हिट फिल्म को थिएटर में रिलीज के लगभग 45 से 60 दिनों के अंदर ओटीटी पर लाया जाता है. आयुष्मान खुराना की थामा के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. खबरों के अनुसार, यह हॉरर कॉमेडी फिल्म दिसंबर महीने में ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी. बताया जा रहा है कि थामा 16 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर डिजिटल रूप से रिलीज होगी.

बड़े पर्दे पर रिलीज से पहले ही इस फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए थे. ऐसे में अब दर्शक जल्द ही इस मूवी को घर बैठे ऑनलाइन देख सकेंगे. अगर आपने थामा थिएटर में मिस कर दी है, तो अब यह मौका आपके पास जल्द आने वाला है. हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन खबरों के बाहर आने के बाद फैंस में उत्सुकता काफी बढ़ गई है.

Thamma की कहानी और कास्ट

मुञ्ज्या के निर्देशक आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी आयुष्मान खुराना के किरदार आलोक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली का एक पत्रकार है। एक दिन वह इत्तेफाक से पिशाचों की रहस्यमयी दुनिया में पहुंच जाता है, जहां उसकी मुलाकात ताड़का नाम की रहस्यमयी लड़की (रश्मिका मंदाना) से होती है और साथ ही एक खौफनाक वैम्पायर (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) से आमना-सामना होता है. फिल्म में परेश रावल और पंचायत फेम फैसल मलिक भी अहम भूमिकाओं में नज़र आते हैं.

बॉक्स ऑफिस पर Thamma की कमाई

फिल्म थामा ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. यह हॉरर कॉमेडी फिल्म कमाई के मामले में भी शानदार साबित हुई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 121 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि दुनियाभर में इसका ग्रॉस कलेक्शन 165 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4 जल्द देने वाली है दस्तक, जानिए रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :