हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा ने सिनेमाघरों में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दिया. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने अपनी अनोखी कहानी और शानदार प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया. बॉक्स ऑफिस पर भी थामा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. IMDb ने इसे 6.4 की रेटिंग दी है.
अब चर्चा का विषय है कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थामा की डिजिटल रिलीज डेट सामने आ गई है. तो चलिए जानते हैं कि मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को ऑनलाइन कब और कहां देखा जा सकेगा.
आमतौर पर किसी हिट फिल्म को थिएटर में रिलीज के लगभग 45 से 60 दिनों के अंदर ओटीटी पर लाया जाता है. आयुष्मान खुराना की थामा के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. खबरों के अनुसार, यह हॉरर कॉमेडी फिल्म दिसंबर महीने में ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी. बताया जा रहा है कि थामा 16 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर डिजिटल रूप से रिलीज होगी.
बड़े पर्दे पर रिलीज से पहले ही इस फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए थे. ऐसे में अब दर्शक जल्द ही इस मूवी को घर बैठे ऑनलाइन देख सकेंगे. अगर आपने थामा थिएटर में मिस कर दी है, तो अब यह मौका आपके पास जल्द आने वाला है. हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन खबरों के बाहर आने के बाद फैंस में उत्सुकता काफी बढ़ गई है.
मुञ्ज्या के निर्देशक आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी आयुष्मान खुराना के किरदार आलोक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली का एक पत्रकार है। एक दिन वह इत्तेफाक से पिशाचों की रहस्यमयी दुनिया में पहुंच जाता है, जहां उसकी मुलाकात ताड़का नाम की रहस्यमयी लड़की (रश्मिका मंदाना) से होती है और साथ ही एक खौफनाक वैम्पायर (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) से आमना-सामना होता है. फिल्म में परेश रावल और पंचायत फेम फैसल मलिक भी अहम भूमिकाओं में नज़र आते हैं.
फिल्म थामा ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. यह हॉरर कॉमेडी फिल्म कमाई के मामले में भी शानदार साबित हुई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 121 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि दुनियाभर में इसका ग्रॉस कलेक्शन 165 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है.