कोर्टरूम ड्रामा हक से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद एक्टर इमरान हाशमी अब एक और दमदार और गंभीर किरदार के साथ वापसी करने जा रहे हैं. उनकी आने वाली क्राइम वेब सीरीज का नाम Taskaree: The Smuggler’s Web है, जिसमें वह सोना और कीमती सामान की तस्करी के पूरे नेटवर्क को खत्म करने के मिशन पर निकले एक अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह सीरीज एक्शन, सस्पेंस और रणनीति से भरपूर बताई जा रही है. मेकर्स ने हाल ही में सेट से फर्स्ट लुक साझा किया है, जिसमें हाई-ऑक्टेन स्टंट्स और थ्रिलिंग सीक्वेंस दिखाई देते हैं, जिन्हें कई इंटरनेशनल लोकेशन्स पर शूट किया गया है.
जो दर्शक इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे. तस्करी नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल इंडियन कंटेंट की लिस्ट में शामिल होने जा रही है. मेकर्स ने यह भी कन्फर्म किया है कि सीरीज का ऑफिशियल टीजर 17 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा, जिससे इमरान हाशमी के किरदार और कहानी की झलक दर्शकों को पहली बार देखने को मिलेगी.
इस सीरीज में इमरान हाशमी के साथ एक मजबूत स्टारकास्ट भी नजर आएगी. इसमें जोया अफरोज, नंदिश संधू, अमृता खानविलकर, फ्रेडी दारुवाला, अनुजा साठे, अनुराग सिन्हा, जमील खान, वीरेंद्र सक्सेना और हेमंत खेर जैसे कलाकार शामिल हैं. इतने अनुभवी और टैलेंटेड कलाकारों की मौजूदगी से दर्शकों को दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है.
तस्करी: द स्मगलर्स वेब का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर नीरज पांडे कर रहे हैं, जिन्हें ए वेडनसडे, स्पेशल 26 और एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी सफल फिल्मों के लिए जाना जाता है. यह नीरज पांडे का एक और डिजिटल प्रोजेक्ट है. इससे पहले उन्होंने सिकंदर का मुकद्दर का निर्देशन किया था, जिसमें जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.
यह सीरीज नीरज पांडे की नेटफ्लिक्स के लिए तीसरी वेब सीरीज है. इससे पहले वह खाकी: द बिहार चैप्टर और खाकी: द बंगाल चैप्टर बना चुके हैं. तस्करी को उनके प्रोडक्शन हाउस फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के बैनर तले तैयार किया गया है. नीरज पांडे के निर्देशन में इस सीरीज के जरियेरियल वर्ल्ड क्राइम की बारीकियों और तेज रफ्तार मनोरंजन का जबरदस्त मेल देखने को मिलने की उम्मीद है.
हाल ही में रिलीज हुए एक मिनट के ग्लिम्प्स वीडियो में सीरीज की दुनिया की झलक मिलती है, जिसमें तस्करी के इंटरनेशनल नेटवर्क और हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीन्स दिखाई देते हैं. इमरान हाशमी का किरदार एक ऐसे ईमानदार और बहादुर अधिकारी का है, जो खतरनाक स्मगलिंग नेटवर्क से जूझते हुए रणनीति, एक्शन और भावनात्मक चुनौतियों का सामना करता है.
हालांकि नेटफ्लिक्स पर सीरीज के स्ट्रीम होने की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन तस्करी: द स्मगलर्स वेब की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. फिलहाल दर्शकों की नजरें 17 दिसंबर को आने वाले टीजर पर टिकी हैं, जो इस हाई-वोल्टेज क्राइम ड्रामा की पहली झलक पेश करेगा.