Taskaree: The Smuggler’s Web: इमरान हाश्मी की नई क्राइम ड्रामा सीरीज ओटीटी पर धूम मचाने को तैयार, जानें कहां होगी रिलीज़

Updated on 16-Dec-2025

कोर्टरूम ड्रामा हक से दर्शकों को प्रभावित करने के बाद एक्टर इमरान हाशमी अब एक और दमदार और गंभीर किरदार के साथ वापसी करने जा रहे हैं. उनकी आने वाली क्राइम वेब सीरीज का नाम Taskaree: The Smuggler’s Web है, जिसमें वह सोना और कीमती सामान की तस्करी के पूरे नेटवर्क को खत्म करने के मिशन पर निकले एक अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह सीरीज एक्शन, सस्पेंस और रणनीति से भरपूर बताई जा रही है. मेकर्स ने हाल ही में सेट से फर्स्ट लुक साझा किया है, जिसमें हाई-ऑक्टेन स्टंट्स और थ्रिलिंग सीक्वेंस दिखाई देते हैं, जिन्हें कई इंटरनेशनल लोकेशन्स पर शूट किया गया है.

Taskaree: The Smuggler’s Web की स्ट्रीमिंग डिटेल्स

जो दर्शक इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे. तस्करी नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल इंडियन कंटेंट की लिस्ट में शामिल होने जा रही है. मेकर्स ने यह भी कन्फर्म किया है कि सीरीज का ऑफिशियल टीजर 17 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा, जिससे इमरान हाशमी के किरदार और कहानी की झलक दर्शकों को पहली बार देखने को मिलेगी.

Taskaree: The Smuggler’s Web की कास्ट

इस सीरीज में इमरान हाशमी के साथ एक मजबूत स्टारकास्ट भी नजर आएगी. इसमें जोया अफरोज, नंदिश संधू, अमृता खानविलकर, फ्रेडी दारुवाला, अनुजा साठे, अनुराग सिन्हा, जमील खान, वीरेंद्र सक्सेना और हेमंत खेर जैसे कलाकार शामिल हैं. इतने अनुभवी और टैलेंटेड कलाकारों की मौजूदगी से दर्शकों को दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है.

तस्करी: द स्मगलर्स वेब का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर नीरज पांडे कर रहे हैं, जिन्हें ए वेडनसडे, स्पेशल 26 और एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी सफल फिल्मों के लिए जाना जाता है. यह नीरज पांडे का एक और डिजिटल प्रोजेक्ट है. इससे पहले उन्होंने सिकंदर का मुकद्दर का निर्देशन किया था, जिसमें जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.

Taskaree से जुड़ी अन्य जानकारी

यह सीरीज नीरज पांडे की नेटफ्लिक्स के लिए तीसरी वेब सीरीज है. इससे पहले वह खाकी: द बिहार चैप्टर और खाकी: द बंगाल चैप्टर बना चुके हैं. तस्करी को उनके प्रोडक्शन हाउस फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के बैनर तले तैयार किया गया है. नीरज पांडे के निर्देशन में इस सीरीज के जरियेरियल वर्ल्ड क्राइम की बारीकियों और तेज रफ्तार मनोरंजन का जबरदस्त मेल देखने को मिलने की उम्मीद है.

हाल ही में रिलीज हुए एक मिनट के ग्लिम्प्स वीडियो में सीरीज की दुनिया की झलक मिलती है, जिसमें तस्करी के इंटरनेशनल नेटवर्क और हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीन्स दिखाई देते हैं. इमरान हाशमी का किरदार एक ऐसे ईमानदार और बहादुर अधिकारी का है, जो खतरनाक स्मगलिंग नेटवर्क से जूझते हुए रणनीति, एक्शन और भावनात्मक चुनौतियों का सामना करता है.

हालांकि नेटफ्लिक्स पर सीरीज के स्ट्रीम होने की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन तस्करी: द स्मगलर्स वेब की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. फिलहाल दर्शकों की नजरें 17 दिसंबर को आने वाले टीजर पर टिकी हैं, जो इस हाई-वोल्टेज क्राइम ड्रामा की पहली झलक पेश करेगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2026: मार्च से लेकर मई तक चलेगा 19वां सीज़न, हो गया तारीखों का खुलासा, जानिए फ्री में कैसे देखे सकेंगे मैच

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :