आपको Pushpa फिल्म के दोनों ही भागों में पुलिस वाले का किरदार निभाने वाला अदाकार फहाद फाज़िल याद होगा। 2025 में इसी कलाकार की एक फिल्म बड़ी चर्चा में नजर आ रही है। असल में, अगर आप OTT की टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज पर नजर रखते हैं तो आप जानते ही हैं कि मारीसन फिल्म इस समय टॉप 10 का ही हिस्सा है। इस समय अपने बेहतरीन दृश्यम जैसे क्लाइमैक्स के लिए यह फिल्म यानी मारीसन (Maareesan) चर्चा में बनी हुई है।
मारीसन तमिल भाषा की एक बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इसमें आपको फहाद फाज़िल के साथ साथ साउथ के सबसे बड़ी कलाकार वडिवेलु भी नजर आने वाले हैं। यह कहानी एक चोर की कहानी है, जिसे फहाद फाज़िल ने बखूबी निभाया है। जब चोरी के लिए यह घर में जाता है तो चोरी करने के स्थान पर इसकी लाइफ ही एक नया मोड़ ले लेती है। इसके बाद यह क़त्ल और साजिश के एक अलग ही माहौल में फंसता चला जाता है। हालाँकि, एक दिन इसे पता चल जाता है कि आखिर वह किसी के साथ नहीं खेल रहा है, असल में- जो खेल चल रहा है, वह उसके साथ चल रहा है।
फिल्म की शुरुआत जेल से होती है, जहां से एक अपराधी की रिहाई हो रही है और उसे पुलिस की ओर से हिदाहत दी जाती है कि फिर से इस तरह के क्राइम न करे। हालाँकि, अपनी आदत से मजबूर दयालन किसी की कहाँ मानने वाला है। जेल से बाहर निकलते ही वह सबसे पहले एक फोन की चोरी करता है उसके बाद यह एक बाइक को चुराता है। इसके बाद से असल कहानी की शुरुआत होती है, जो मैं आपको ऊपर बता चुका हूँ।
अगर आप मारीसन (Maareesan) को देख रहे हैं तो आपको इसे देखते देखते जहां हंसी आने वाली है, वहीँ आपको कुछ लगभग लगभग एक घंटे की फिल्म के बीत जाने के बाद अचानक से ही यह समझ में आता है कि यह कोई नॉर्मल फिल्म नहीं है, यह तो एक गजब की थ्रिलर फिल्म है। हालाँकि, शुरू से चल रहा सस्पेंस इसे एक थ्रिलर के तौर पर नहीं दिखाता है, लेकिन कहानी अचानक ही एक नया मोड़ ले लेती है। इसी कारण मैं कह रहा हूँ कि आप इस फिल्म का क्लाइमैक्स देखकर उछल पड़ने वाले हैं। यह वाकई एक दमदार थ्रिलर है जो आपको Drishyam के दोनों पार्ट्स की याद दिला देने वाली है।
अगर आप मारीसन फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसे Netflix पर देख सकते हैं। यहाँ यह कुछ समय से टॉप 10 लिस्ट में बनी हुई है, इसका मतलब है कि लोग इसे बड़े पैमाने पर पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो आपको इसी समय Netflix का रुख करना चाहिए, आप 199 रुपये महीने का पैक लेकर इस फिल्म को आसानी से देख सकते हैं। IMDb रेटिंग की बात करें तो यह 7.5 है। Maareesan का रनटाइम 2 घंटे 30 मिनट है।
आप जानते हैं और मैं आपको शुरू में ही बता चुका हूँ कि इस फिल्म में आपको फहाद फाज़िल नजर आने वाले हैं। इन्हें आप Pushpa फिल्म में देख चुके हैं, दोनों ही भागों में इनकी अदाकारी ने पुष्पा को एक अलग ही विलेन दिया है। इसके अलवा इस फिल्म में आपको वडिवेलु भी नजर आने वाले हैं। असल में, यह दोनों ही मारीसन फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आते हैं।