अगर आपको थ्रिलर फिल्मों का शौक है और आप कम समय में दमदार कंटेंट देखना चाहते हैं, तो यह शॉर्ट फिल्म आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है। खास बात यह है कि इसे देखने के लिए आपको पूरे 2–3 घंटे नहीं देने होंगे। सिर्फ 20 मिनट की यह फिल्म दिमाग को झकझोर कर रख देती है। हम बात कर रहे हैं यूट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध शॉर्ट फिल्म ‘अपरिचित’ की। यह फिल्म भले ही करीब पांच साल पहले रिलीज हुई हो, लेकिन इसकी कहानी और ट्रीटमेंट आज भी उतने ही असरदार लगते हैं। IMDb पर इसे 7.7 की अच्छी-खासी रेटिंग मिली है और यह कई फिल्म फेस्टिवल्स का हिस्सा भी रह चुकी है।
साल 2020 में रिलीज हुई इस शॉर्ट फिल्म का निर्देशन रजत जैन ने किया है। इसकी कहानी समर्थ गर्ग ने लिखी है, जबकि मुख्य भूमिकाओं में सुहानी गांधी और शिशिर शर्मा नजर आते हैं। यूट्यूब पर अब तक इसे करीब 1.7 मिलियन बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में दर्शक फिल्म की कहानी और ट्विस्ट की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं। लगभग 20 मिनट की इस फिल्म को यूट्यूब डिस्क्रिप्शन के अनुसार लॉस एंजेलिस बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में फाइनलिस्ट के तौर पर भी चुना गया था।
कहानी एक बरसाती शाम से शुरू होती है, जहां एक युवती अपने घर पर ऑफिस का जरूरी काम निपटा रही होती है। तभी अचानक दरवाजे पर एक बुजुर्ग व्यक्ति दस्तक देता है। वह खुद को उसकी रूममेट का जान-पहचान वाला बताता है और थोड़ी देर अंदर रुकने की अनुमति मांगता है। लड़की उस पर भरोसा कर लेती है और उसे घर के अंदर बैठने देती है। वह यह कहकर अपने कमरे में चली जाती है कि वह कुछ काम निपटाकर आती है।
लड़की के कमरे में जाने के बाद वह अनजान व्यक्ति खाने का सामान निकालता है और लौटने पर लड़की को भी ऑफर करता है, जिसे वह स्वीकार कर लेती है। काम खत्म होने के बाद लड़की माहौल हल्का करने के लिए उसके साथ एक गेम खेलने लगती है। यहीं से कहानी खतरनाक मोड़ लेती है। वह बुजुर्ग उससे सवाल करता है कि उसने किसी अनजान इंसान को इतनी आसानी से घर में कैसे आने दिया और उसके दिए खाने को भी क्यों खा लिया। लड़की जवाब देती है कि उसने भी तो खाया था। इस पर वह आदमी कहता है कि लड़की ने उसे खाते हुए कब देखा। यह सुनते ही लड़की घबरा जाती है। आगे क्या होता है, इसका जवाब जानने के लिए आपको यह शॉर्ट फिल्म खुद देखनी होगी।
कम समय में सस्पेंस, थ्रिल और एक मजबूत मैसेज देने वाली यह फिल्म थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए जरूर देखने लायक है।
यह भी पढ़ें: BSNL ने जियो-एयरटेल की कर दी खटिया खड़ी, शुरू की ये स्पेशल सेवा, अब इंटरनेट हो या न हो.. धड़ाधड़ होगा ये काम