Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: ओटीटी पर कब, कहां और कितने बजे रिलीज़ होगी वरुण-जाह्नवी की रोम-कॉम, जानें

Updated on 26-Nov-2025

सिनेमाप्रेमियों के बीच इस समय सबसे ज़्यादा चर्चा Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari को लेकर हो रही है, क्योंकि लंबे इंतज़ार के बाद यह फिल्म आखिरकार ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है. करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी यह फिल्म इस साल दशहरे पर थिएटर्स में उतरी थी और रिलीज़ के समय से ही इसे लेकर दर्शकों में बड़ी उम्मीदें थीं.

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी थी, जबकि रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा की मौजूदगी ने कहानी में एक अलग ऊर्जा जोड़ दी. रिलीज़ से पहले ही इनकी केमिस्ट्री और पेयरिंग को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला था.

अगर आप इस फिल्म के ओटीटी अपडेट्स, डिजिटल प्रीमियर डेट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की जानकारी ढूंढ रहे हैं, तो आपकी तलाश अब खत्म हो जाती है. यहां आपको Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari से जुड़ी हर अहम जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी.

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari की कहानी

शशांक खेतान इस फिल्म के जरिए एक बार फिर रोमांस, ह्यूमर और इमोशन्स का ऐसा मिश्रण लेकर आए हैं जो दर्शकों को पूरे समय बांधे रखता है. कहानी दो टूटे हुए दिलों- सनी संस्कारी (वरुण धवन) और तुलसी कुमारी (जान्हवी कपूर) के बारे में है, जिन्हें उनके अपने प्यार ने छोड़ दिया होता है.

सनी की जिंदगी तब बदलती है जब अनन्या (सान्या मल्होत्रा) उसकी शादी का प्रस्ताव ठुकराकर अपनी महत्वाकांक्षाओं का पीछा करने का फैसला करती है. बाद में वह विक्रम (रोहित सराफ) से सगाई कर लेती है, जो किसी और नहीं बल्कि तुलसी का पुराना प्यार निकलता है. यहीं से शुरू होता है ट्विस्ट, जब सनी और तुलसी एक साथ मिलकर अपने एक्स पार्टनर्स की खुशहाल जिंदगी में खलल डालने के लिए नकली रिलेशनशिप का नाटक रचते हैं.

यही प्लान धीरे-धीरे मज़ेदार गलतफहमियों, चुटीले डायलॉग्स और दिल छू लेने वाले पलों में बदल जाता है. जो रिश्ता सिर्फ दिखावे के लिए शुरू किया गया था, वह कब सच का रूप लेने लगता है, दोनों खुद भी समझ नहीं पाते.

ओटीटी रिलीज़ डेट और टाइम

दर्शकों के इंतजार पर अब विराम लगने वाला है. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 27 नवंबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होने जा रही है. फिल्म ठीक रात 12:00 बजे (IST) से उपलब्ध होगी, यानी 27 नवंबर की शुरुआत होते ही दर्शक इसे ऑनलाइन देख सकेंगे. जिन्होंने थिएटर्स में इसे मिस कर दिया था, उन्हें अब बिल्कुल भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: South OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी पर धूम मचाने आ रहीं ये 5 नई फिल्में-सीरीज, वीकेंड को बना देंगी मसालेदार

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :