सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की आगामी और बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2 लगातार चर्चा में बनी हुई है। हर कुछ दिनों में इस फिल्म से जुड़ा कोई न कोई बड़ा अपडेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पहले सनी देओल, फिर वरुण धवन और उसके बाद दिलजीत दोसांझ का लुक सामने आने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह दिन बदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच मेकर्स ने एक धमाकेदार ग्रुप पोस्टर रिलीज करके फैंस में रोमांच को और ज्यादा बढ़ा दिया है। जैसे ही पोस्टर सामने आया, इंटरनेट पर हलचल मच गई क्योंकि इसमें फिल्म के टीज़र की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई है। इसका मतलब है कि अब सभी जानते है कि आखिर Border 2 का टीजर कब आने वाला है।
नए पोस्टर में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी चारों एक साथ नजर आ रहे हैं, और हर चेहरे पर देशभक्ति, जुनून और युद्ध का जोश साफ दिखाई दे रहा है। सनी देओल अपने जाने पहचाने गुस्से और एटिट्यूड के साथ खड़े दिखते हैं, जिससे एक बार फिर पुरानी बॉर्डर की झलक मिलती है। इस पावरफुल पोस्टर को देखते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
मेकर्स T-Series और JP Films ने यह भी साफ कर दिया है कि बॉर्डर 2 का टीज़र 16 दिसंबर को ‘विजय दिवस’ के मौके पर दोपहर 1:30 बजे रिलीज किया जाएगा। ऐसा करके मेकर्स 1971 की जीत और भारत के वीर जवानों/सैनिकों की वीरता को सम्मान दे सकें।
फिल्म की थिएटर रिलीज डेट भी कन्फर्म कर दी गई है। बॉर्डर 2, 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 1997 में रिलीज हुई ओरिजिनल बॉर्डर (Border) फिल्म ने अपनी स्टारकास्ट सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ के दमदार अभिनय से दर्शकों को भावुक और रोमांचित कर दिया था। अब दर्शकों को उम्मीद है कि बॉर्डर 2 (Border 2) भी उसी लेवल की देशभक्ति और भावनात्मक गहराई के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करेगी।
यह भी पढ़ें: मस्ट-वॉच है 6 साल पहले आई ये सुपरहिट साइको किलर फिल्म, याद दिला देगी Ratsasan वाला खौफ, 7.9 है रेटिंग