ओटीटी पर हर हफ्ते नया कंटेन्ट और नया मसाला आता रहता है, लेकिन कुछ शोज ऐसे होते हैं जिनकी वापसी का इंतज़ार दर्शक सालों तक करते हैं। ऐसा ही दीवानापन इस समय नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 वॉल्यूम 1’ को लेकर देखने को मिल रहा है, जिसने रिलीज होते ही बाकी सभी फिल्मों और सीरीज को पछाड़ दिया है।
27 नवंबर को स्ट्रीम होते ही इस हॉरर-थ्रिलर सीरीज के नए सीजन ने ट्रेंडिंग लिस्ट में सीधा नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया। फिलहाल सिर्फ चार एपिसोड रिलीज किए गए हैं, लेकिन हर एपिसोड इतना टेंस और सस्पेंस से भरा है कि दर्शक पलक झपकाए बिना पूरी सीरीज देख रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर फैन पेज तक हर जगह Hawkins की दुनिया और Vecna की आखिरी लड़ाई की ही चर् हो रही है।
वॉल्यूम 1 के क्लिफहैंगर एंडिंग के बाद फैंस अब अगला पार्ट देखने के लिए बेताब हैं। खुशखबरी ये है कि ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 वॉल्यूम 2’ ज्यादा दूर नहीं है। नेटफ्लिक्स इसे 26 दिसंबर, क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने वाला है, जिसमें कुल तीन एपिसोड देखने को मिलेंगे। इसके बाद सीरीज का ग्रैंड फिनाले एपिसोड, जिसका नाम ‘The Rightside Up’ भी आने वाला है, यह 1 जनवरी 2026 को भारत में स्ट्रीम किया जाएगा और इसके साथ यह आइकॉनिक सीरीज हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।
कास्ट की बात करें तो शो में एक बार फिर वे सभी चेहरे नजर आ रहे हैं जिन्हें देखकर दर्शकों को अपना ही घर सा महसूस होता है। Millie Bobby Brown (Eleven), David Harbour (Hopper), Finn Wolfhard (Mike), Caleb McLaughlin (Lucas), Gaten Matarazzo (Dustin), Noah Schnapp (Will), Natalia Dyer (Nancy), Sadie Sink (Max), Joe Keery (Steve), Charlie Heaton, Maya Hawke, Priah Ferguson, Cara Buono, Jamie Campbell Bower और Brett Gelman जैसे सितारे मिलकर इस वेब सीरीज को यादगार बना रहे हैं।
सीरीज की कहानी अब भी उसी खतरनाक साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट और दूसरी दुनिया के रहस्यों के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां इंसानी गलतियों के चलते पूरी दुनिया पर खतरा मंडराने लगता है। दमदार एक्टिंग, थ्रिल से भरा बैकग्राउंड स्कोर, शानदार VFX, टाइट सिनेमैटोग्राफी और भावनाओं से लदी कहानी इसे सिर्फ एक हॉरर शो नहीं, बल्कि एक इमोशनल एडवेंचर बना देती है।
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 वॉल्यूम 1 ने साबित कर दिया है कि क्यों यह सीरीज सालों से दुनिया भर के दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है। अब हर किसी की नजरें 26 दिसंबर और 1 जनवरी पर टिकी हैं, जब Hawkins की यह ऐतिहासिक यात्रा अपने आखिरी मोड़ पर पहुँचने वाली है।
यह भी पढ़ें: भूल जाओगे पंचायत सीजन 5 के बनराकस-बिनोद.. हंसी का गुब्बारा हैं ये वाली TVF वेब सीरीज