Squid games season 2 release date online out
Netflix पर Squid Game अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है, अब नई जानकारी के अनुसार यह 7 Episode के साथ Netflix पर 26 दिसम्बर 2024 को आने वाली है। इसका मतलब है कि इस डेट से आप Squid Game Season 2 को दुनिया भर में स्ट्रीम कर सकते हैं।
Squid Game Season 2 को Netflix पर December 26 को United States में 12 AM PT/ 3AM ET पर रिलीज किया जाने वाला है। इसके Squid Game के Internationa Fans इस सीजन को 4 AM ब्राजील टाइम, 8AM UK Time, 9AM सेंट्रल यूरोपियन समर टाइम और 12PM Indian Standard Time पर देखा जा सकता है। इसके अलावा आप इसे Netflix पर ही 5MP पर ऑस्ट्रेलिया टाइम और 7PM पर New Zealand Time के अनुसार देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 पर फाडू डिस्काउंट, ये सैमसंग फोन भी मिल रहे बेहद सस्ते, चेक करें डिस्काउंट और ऑफर
Squid Game Season 2 में आपको इस बार 7 Episode देखने को मिलने वाले हैं। आपको ऐसा लग सकता है कि इस सीरीज में कम एपिसोड आ रहे हैं। हालांकि, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि सीजन 2 और सीजन 3 को एक ही समय पर निर्मित किया जा रहा था, ऐसे में हो सकता है कि जल्द ही सीजन 3 को भी रिलीज कर दिया जाए।
Squid Game Season 2, Seong Gi-hun (Lee Jung-jae) द्वारा इन जानलेवा खेलों को जीतने के तीन साल बाद वापस आ रहा है। अब Gi-hun का लक्ष्य बदला लेना है और वह इस डरावने खेल को खत्म करने के एक मिशन के साथ इस प्रतियोगिता में फिर से हिस्सा लेता है। वह नए प्रतियोगियों को पिछले ग्रुप जैसा नतीजा मिलने से बचाना चाहता है।
सीज़न 2 के कलाकारों में Lee Jung-jae, Lee Byung-hun, Wi Ha-joon, और Gong Yoo शामिल होंगे। इनके अलावा हमें इस सीज़न में Yim Si-wan, Kang Ha-neul, Park Gyu-young, और Park Sung-hoon जैसे नए अभिनेता भी देखने को मिलेंगे।