बॉलीवुड में जहां आजकल एक बार फिर से रोमांस और मारधाड़ पर ज्यादा से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज बनना शुरू हो चुकी हैं, वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री लगातार सबसे दमदार और थ्रिल से भरपूर और गजब का सस्पेंस दिखाने वाली फिल्में ला रहा है, ये फिल्में और वेब सीरीज एक बार देखना शुरू करने पर किसी भी दर्शकों को अपने साथ एंड तक बांध लेती हैं, चाहकर भी कोई दर्शक इन्हें बीच में बंद नहीं कर सकता है, इसका कारण इन वेब सीरीज और फिल्मों की ट्विस्ट आदि से भरी कहानी होती है, जो स्टार्टिंग से एंड तक अपने साथ किसी को भी बांध लेने की ताकत रखती है। कुछ समय पहले एक ऐसी ही साउथ थ्रिलर ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसने आते ही तहलका मचा दिया। लीड रोल में नवीन चंद्र की दमदार परफॉर्मेंस वाली इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक लगातार इसकी तारीफ करते नजर आए।
फिल्म की कहानी एक खतरनाक साइको सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पूरे शहर में दहशत फैला रहा है। एक के बाद एक बेरहमी से की जा रही हत्याएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन रही हैं, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद आरोपी तक पहुंचना नामुमकिन होता जा रहा है। तभी केस में एक नए पुलिस ऑफिसर की एंट्री होती है, जो अपनी सूझ-बूझ और जुझारूपन से इस रहस्यमयी हत्यारे का पीछा करना शुरू कर देता है। कहानी इतनी टाइट है कि हर सीन दर्शकों को स्क्रीन से नजरें हटाने नहीं देता।
इस साउथ की थ्रिलर फिल्म का नाम है ‘इलेवन’ है, जिसका निर्देशन लोकेश एजल्स ने किया है। यह फिल्म 13 जून से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है, अगर आपने इसे नहीं देखा है तो आपको इसे अभी देख लेना चाहिए, आप इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थकने वाले हैं। यह फिल्म इतनी जबरदस्त है कि रिलीज के साथ ही दर्शकों के बीच छा गई थी। फिल्म में एक के बाद एक चौंकाने वाले ट्विस्ट और टर्न आते हैं, जो दर्शकों को आखिरी पल तक बांधे रखते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि ‘इलेवन’ की रिलीज कई बार टाली गई थी। पहले इसे पिछले साल नवंबर में रिलीज किया जाना था, लेकिन कुछ कारणों के चलते इस डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। करीब छह महीने के इंतजार के बाद जब आखिरकार यह ओटीटी पर आई, तो अपनी स्टोरी और प्रेजेंटेशन के बाल पर इसने दर्शकों के बीच पहचान बनाई और सभी का दिल जीत लिया।
रिस्पॉन्स की बात करें तो फिल्म को IMDb पर 7.5 की शानदार रेटिंग मिली है। यह इस बात का साफ सबूत है कि दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स को भी यह कहानी बेहद ज्यादा पसंद आई है। जैसे कि आपको ऊपर भी बताया जा चुका है कि अगर आपने इस साउथ की फिल्म को एक बार देख लिया तो यह आपको निराश नहीं करने वाली है। कहानी काफी दमदार है और इसे देखकर आप थ्रिल से भर जाने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर भी ‘इलेवन’ को लेकर जबरदस्त चर्चा रही थी। कई यूजर्स इसे ‘मस्ट वॉच थ्रिलर’ बताया था, तो कुछ लोगों ने इसे हाल की सबसे बेहतरीन साउथ थ्रिलर फिल्मों में से एक माना था। ट्रेलर से लेकर क्लाइमैक्स तक, हर पहलू को खूब सराहा गया। अगर आपको सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर कहानियां पसंद हैं, तो ‘इलेवन’ आपकी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ से पहले देखने के लिए ये 5 फिल्में हैं बेस्ट, मारकाट और एक्शन-थ्रिलर से खचाखच, आखिरी वाली सबकी ‘बाप’