अगर आपको ऐसे साइको थ्रिलर देखना पसंद हैं, जिनमें हर सीन आपको आपकी कुर्सी के एज पर ला खड़ा करें तो ऐसा कह सकते है कि यह फिल्म जिसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं, आपके लिए ही है। इसमें हीरो सीरियल किलर तक पहुँचने के लिए अपनी पूरी जान लगा देता है, हालांकि, यह इतना शातिर होता है कि फिल्म के क्लाइमैक्स तक किसी के हाथ नहीं आता है। इस फिल्म में लगातार आने वाले ट्विस्ट, दमदार सस्पेंस और डर का ऐसा माहौल है कि आप रात में लाइट ऑन करके होने पर मजबूर हो जाने वाले हैं, आज हम बात करने वाले हैं Ratsasan (रत्सासन) फिल्म की।
साल 2018 में रिलीज़ हुई इस तमिल साइको थ्रिलर की IMDb रेटिंग 8.3 है। कहानी शुरू होती है दो बुज़ुर्ग लोगों से, जिन्हें 15 साल की एक लड़की की लाश मिलती है। दूसरी तरफ है अरुण कुमारम, एक ऐसा युवा जो साइको पैथ किलर पर फिल्में बनाना चाहता है। लेकिन परिवार के दबाव और जीजा की पावर के चलते वह फ़िल्म डायरेक्टर नहीं, बल्कि सब-इंस्पेक्टर बन जाता है।
ट्रांसफर के बाद अरुण अपनी बहन के घर रहने लगता है। स्कूल में भांजी को छोड़ते समय उसकी दोस्त से मुलाकात होती है, जो हकलाकर बात करती है। तभी शहर में एक लड़की किडनैप होती है और केस अरुण को मिलता है। जांच करते-करते उसे इस लड़की में वही पैटर्न दिखता है, जो उसने पहले हकलाने वाली बच्ची में देखा था। उसे एक डरावनी पुरानी डॉल भी मिलती है, जो क्लू देती है कि यह एक सीरियलस किलर का काम है।
फिल्म की लीड भूमिका में तमिल सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता विष्णु विशाल नजर आते हैं, जिन्हें असली पहचान और स्टारडम इसी फिल्म से मिला। उनके साथ अमाला पॉल, अम्मू अभिरामी, घिबरन और काली वेंकट जैसे दमदार कलाकार अहम किरदारों में दिखाई देते हैं, जिन्होंने कहानी को और मजबूत बनाया।
कहानी की शुरुआत दो बुजुर्गों द्वारा एक 15 साल की लड़की संयुक्ता की लाश मिलने से होती है। इसी दौरान फिल्म में एंट्री होती है अरुण की, जो पहले मनोरोग और साइको थ्रिलर पर फिल्म बनाना चाहता था, लेकिन पारिवारिक दबाव में आकर सब-इंस्पेक्टर बन जाता है। वह अपनी बहन कोकिला और भांजी अम्मू के साथ रहने लगता है, तभी अमुधा नाम की एक लड़की के गायब होने का मामला सामने आता है।
अरुण इस केस की जांच शुरू करता है और धीरे-धीरे उसे संयुक्ता की हत्या से इसकी कड़ी जुड़ती नजर आती है। जैसे-जैसे परतें खुलती हैं, कहानी और ज्यादा डरावनी व चौंकाने वाली होती जाती है। फिल्म का क्लाइमैक्स ऐसा है, जो दर्शकों को भीतर तक झकझोर देता है और रत्सासन को एक यादगार साइकोलॉजिकल थ्रिलर बना देता है।
अरुण इतना सब हो जाने के बाद भी रुकता नहीं। वह एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर से सुराग पाता है और धीरे-धीरे एक नाम सामने आता है ‘क्रिस्टोफर’। यहीं से कहानी और भी डार्क मोड़ लेती है। अरुण क्रिस्टोफर को ट्रैक करता है और दोनों के बीच मौत का खेल शुरू होता है। आख़िरकार अरुण किलर को मार देता है और अपनी किडनैप हुई भतीजी कायल को बचा लेता है, हालांकि खुद गंभीर रूप से घायल हो जाता है।
ऑरिजिनल तमिल फिल्म Ratsasan इतनी लोकप्रिय हुई कि इसे हिंदी में कटपुतली (अक्षय कुमार–रकुल प्रीत) और तेलुगू में रक्षासुडु नाम से रीमेक किया गया है। इसका मतलब है कि आप तमिल और हिन्दी दोनों ही भाषाओं में आसानी से OTT पर देख सकते हैं। यह फिल्म इतनी दमदार है कि आपको अजय देवगन की दृश्यम भी याद नहीं आने वाली है। अगर आप Ratsasan (रत्सासन) को देखना चाहते हैं तो आप इसे JioHotstar के साथ साथ Prime Video पर भी देख सकते हैं। हालांकि, कटपुतली फिल्म को भी आपको एक बार तो जरूर देखना चाहिए।