सिनेमाघरों में जहां एक समय तक फिल्में देखने के लिए लोगों का तांता लगता था, वह कहीं न कहीं बरकरार है, लेकिन बार बार सिनेमा देखने के लिए जाने वालों को अब कुछ राहत मिली है। असल में, जब से OTT पर फिल्में/वेब सीरीज के साथ साथ अन्य सभी कुछ आने लगा है, तब से सिनेमा घरों में लोग फिल्म को एक ही बार देखने के बाद उसके OTT पर आने का इंतज़ार करने लगते हैं, इसी कारण से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस समय दमदार फिल्मों और वेब सीरीज देखने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। अगर आप भी उनमें से हैं जो हर हफ्ते दर्शक कुछ नया, अलग और असरदार कंटेंट ढूंढते हैं, तो आप सही जगह पर हैं। आज हम आपको मलयालम सिनेमा की एक दमदार और लो-बजट लेकिन हाई-इम्पैक्ट फिल्म Meesha के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
रिलीज से पहले ही चर्चा में रही यह फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आते ही तेजी से पॉपुलर हो रही है और खासतौर पर उन दर्शकों को पसंद आ रही है जो सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि Maharaja-Drishyam जैसे कंटेन्ट को पसंद करते हैं। यानि कुछ ऐसा जिसका सस्पेंस फिल्म या वेब सीरीज के अंत तक बना रहे। क्लाइमैक्स ऐसा हो जो दिमाग के अंजर पंजर ही हिलाकर रख दें। अगर आप भी ऐसे ही दर्शकों में हैं तो साउथ की फिल्म Meesha आपके लिए बेस्ट हो सकती है।
‘मीशा’ की सबसे बड़ी ताकत इसका दमदार कंटेंट और शानदार अभिनय है, जिसका असर इसकी IMDb रेटिंग में भी साफ दिखाई देता है। फिल्म को IMDb पर 7.1 की मजबूत रेटिंग मिली है, जो किसी भी छोटे बजट की फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। इस फिल्म का निर्देशन MC Joseph ने किया है, जिन्होंने कहानी को बेहद सधे हुए और संवेदनशील अंदाज में पर्दे पर उतारा है।
फिल्म में Kathir, Shine Tom Chacko और Sudhi Koppa जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। खासतौर पर शाइन टॉम चाको का अभिनय दर्शकों को गहराई से प्रभावित करता है और एक बार फिर साबित करता है कि वे मलयालम सिनेमा के सबसे भरोसेमंद कलाकारों में से एक हैं।
यह फिल्म सिर्फ कहानी तक ही सीमित नहीं रहती, बल्कि दोस्ती, ईर्ष्या, सत्ता, राजनीति, वर्ग संघर्ष और इंसानी अहंकार जैसे गहरे सामाजिक मुद्दों को भी मजबूती से उठाती है। ‘मीशा’ दिखाती है कि कैसे छोटे-छोटे मतभेद और भीतर छिपी नकारात्मक भावनाएं रिश्तों को धीरे-धीरे तोड़ देती हैं। निर्देशक ने इन जटिल भावनाओं को बिना किसी बनावट के पेश किया है, जिससे फिल्म और भी रियल और प्रभावशाली लगती है।
ओटीटी रिलीज की बात करें तो ‘मीशा’ फिलहाल Sun NXT पर स्ट्रीम हो रही है। इसके अलावा यह फिल्म मनोरमा स्ट्रीमिंग, प्राइम वीडियो और OTTplay Prime जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है। कई फिल्म समीक्षकों का मानना है कि मजबूत कहानी और सशक्त अभिनय के चलते ‘मीशा’ आने वाले समय में कल्ट फिल्म का दर्जा हासिल कर सकती है। अगर आप हल्के-फुल्के मनोरंजन से हटकर कुछ गंभीर, गहराई वाला और असरदार सिनेमा देखना चाहते हैं, तो ‘मीशा’ आपके लिए एक बेहतरीन ओटीटी चॉइस साबित हो सकती है। यह फिल्म वाकई Maharaja-Drishyam को कड़ी टक्कर दे रही है।