बॉलीवुड के साथ-साथ South Indian Cinema भी बड़े पर्दे पर नया धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। आने वाले महीनों और सालों में ऐसी कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिनका बजट सुनकर हर कोई दंग रह जा रहा है। कुछ फिल्में छोटे बजट में बन रही हैं, लेकिन इस खास लिस्ट में शामिल फिल्में 300 करोड़ से लेकर 1000 करोड़ रुपये तक के मेगा बजट में तैयार हो रही हैं। Yash की Toxic, Mahesh Babu की Varanasi, Allu Arjun की AAX26, Prabhas की Spirit, Rajinikanth की Jailer 2 और Kamal Haasan की Vikram 2 ये सभी फिल्में आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने के लिए तैयार हैं। आइए इनके बारे में एक एक करके जानते हैं।
साउथ के रॉकिंग स्टार यश (KGF के सुपर स्टार) अपनी अगली फिल्म Toxic के साथ साल 2026 में धमाका करने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये है। Yash इस फिल्म में एक बेहद डार्क और इंटेंस कैरेक्टर निभाने वाले हैं, और उम्मीद है कि यह फिल्म KGF जैसी ही बंपर ओपनिंग लेगी।
सुपरस्टार महेश बाबू की आने वाली फिल्म Varanasi अब तक की उनकी सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। इस प्रोजेक्ट का बजट लगभग 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो इसे भारत की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल करता है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, और रिलीज़ 2027 में हो सकता है। यह फिल्म Pan-India स्केल पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना सकती है।
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee) की जोड़ी पहली बार साथ में काम कर रही है। उनकी फिल्म AAX26 का बजट 600 से 800 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। इसमें दीपिका पादुकोण भी एक दमदार किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म स्टाइल, एक्शन और हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर होने वाली है।
Spirit, Prabhas की अगली मेगा फिल्म है, जिसका निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी ने किया है, यह Animal और Kabir Singh जैसी फिल्मों को भी बना चुके हैं। इस फिल्म का बजट 300 से 500 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। प्रभास के मेगा स्टारडम और निर्देशक की तीखी कहानी मिलकर Spirit को साल की सबसे हाइप्ड फिल्मों में शामिल करती है।
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म Jailer 2 भी एक हाई बजट प्रोजेक्ट है। फिल्म का बजट करीब 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। Jailer के पहले पार्ट की सफलता के बाद अब इसकी सीक्वल को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है। इस बार रजनीकांत और भी ज्यादा एक्शन और स्टाइल में नजर आने वाले हैं।
कमल हासन की Vikram एक ब्लॉकबस्टर थी, और अब Vikram 2 लगभग 400 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाई जा रही है। पिछले पार्ट की सफलता को देखते हुए उम्मीद है कि Vikram 2 भी बॉक्स ऑफिस पर भारी तूफान लाएगी।
इन सभी फिल्मों में वह स्टार-पावर, बजट और स्केल है जो किसी भी फिल्म को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर बड़ी सफलता दिला सकता है। South Cinema लगातार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रहा है, और आने वाले सालों में ये बिग बजट फिल्में भारत समेत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नया इतिहास लिख सकती हैं।
यह भी पढ़ें: दहशत में डुबो देगी 1 घंटा 52 मिनट की ये फिल्म, बिल्कुल न करें अकेले में देखने की गलती, कांप जाएगी रूह