एक्शन-थ्रिलर फिल्मों की अपनी अलग ही पहचान होती है. ये वो जॉनर है जिसमें भरपूर मारधाड़, खतरनाक स्टंट और सस्पेंस देखने को मिलता है. इस तरह की फिल्मों में हीरो को अक्सर जानलेवा हालात से गुजरना पड़ता है और ताकतवर विलेन से भिड़ना होती है. बहुत से दर्शक कॉमेडी, रोमांस या हॉरर के बजाय हाई-ऑक्टेन एक्शन और थ्रिल से भरी फिल्में देखना पसंद करते हैं. ऐसी फिल्मों की एक खासियत होती है कि इनका हर सीक्वेंस दर्शकों को रोमांचित करता है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी इस तरह की कई धमाकेदार फिल्में मौजूद हैं, जहां जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. इन्हीं में से एक फिल्म के बारे में आज हम बता रहे हैं, जो शुरू से लेकर आख़िर तक केवल धाकड़ एक्शन से भरी पड़ी है.
हर फिल्म हीरो और विलेन की ताकतवर जोड़ी के बिना अधूरी लगती है. एक्शन भी उतना ही ज़रूरी हिस्सा है जो कहानी में जान डाल देता है. नेटफ्लिक्स पर आपको ऐसी कई बेहतरीन मूवीज़ और सीरीज़ देखने को मिल जाएंगी, जिनका कॉन्सेप्ट कुछ अलग और थ्रिलिंग होता है. इन्हीं में से एक फिल्म है ‘हिट: द थर्ड केस’, जिसे 18 साल से ऊपर के दर्शकों के लिए बनाया गया है. इसमें खून-खराबा और हिंसा इतनी ज्यादा दिखाई गई है कि यह बच्चों के लिए सही नहीं है.
यह फिल्म इतनी पावरफुल साबित हुई कि इसके पहले दो भागों के बाद दर्शक तीसरे पार्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. साल 2025 में 1 मई को रिलीज हुई हिट: द थर्ड केस ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया. पहला भाग 2020 और दूसरा 2022 में आया था, और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हुए थे. तीसरे भाग में भी ज़बरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिले. इसी तरह ‘मार्को’ में भी खतरनाक एक्शन ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. अब फैन्स बेसब्री से हिट पार्ट 4 का इंतजार कर रहे हैं.
तेलुगु फिल्म हिट 3 की कहानी विशाखापत्तनम के टॉप HIT अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है. उसे जम्मू-कश्मीर भेजा जाता है, जहां उसे कई क्रूर हत्याओं की पड़ताल करनी होती है. इस दौरान वह एक हत्यारों की गैंग का पीछा करता है, जिससे उसकी बहादुरी और क्षमता की कठिन परीक्षा होती है. इस फिल्म में मेन विलेन का किरदार प्रतीक बब्बर ने निभाया है. यह हिट फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है और अपने शानदार एक्शन के कारण खूब चर्चा में रही. फिल्म को आईएमडीबी पर 6.9 की रेटिंग मिली है. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.