ZEE5 ने अपनी नई ओरिजनल फिल्म ‘साली मोहब्बत’ (Saali Mohabbat) का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, यह प्रोजेक्ट कई कारणों से खास बन चुका है। सबसे बड़ी बात, यह टिस्का चोपड़ा का फीचर फिल्म निर्देशन का डेब्यू है। फिल्म दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाती है जहां सच्चाई और भ्रम के बीच की रेखा धुंधली हो जाती है, और हर चेहरा अपनी ही कोई अनकही परत छुपाए बैठा है। ट्रेलर की टोन साफ बताती है कि यह कहानी टेंशन, रहस्य और गहरी भावनाओं से जुड़ी है।
कहानी की जड़ फुरसतगढ़ नाम के एक शहर में रहने वाली महिला स्मिता (राधिका आप्टे) से शुरू होती है। वह अपने सुंदर बगीचे, जीवन और पति के साथ एक शांत, लगभग छिपी हुई दुनिया जी रही है। उसका हर दिन एक तय रुटीन जैसा है… तब तक, जब तक शहर में एक डबल मर्डर नहीं हो जाता। यह घटना न सिर्फ शहर की शांति तोड़ देती है, बल्कि स्मिता की जिंदगी को भी पूरी तरह उथल-पुथल में डाल देती है। धीरे-धीरे जांच गहराती है और साफ होता है कि इस केस में कोई भी वैसा नहीं है जैसा दिखता है। हर किसी के इरादों पर सवाल, पुराने राज़ और छिपे रिश्ते सामने आने लगते हैं। कहानी का रोमांच इस पर टिका है कि क्या स्मिता महज़ एक दर्शक है या वह खुद किसी बड़े राज़ का हिस्सा है?
फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें राधिका आप्टे के साथ मिर्जापुर वाले दिव्येंदु यानि मुन्ना भैया, Maharaj वाले अनुराग कश्यप, अंशुमान पुष्कर, शरत सक्सेना, सौरसेनी मैत्रा, श्वेता बसु प्रसाद, यतिन कारेकर, फ्लोरा सैनी जैसे दमदार एक्टर्स शामिल हैं। साथ ही कुशा कपिला का एक स्पेशल कैमियो भी फिल्म को और दिलचस्प बनाता है।
जियो स्टूडियोज़ और मनीष मल्होत्रा के Stage 5 Production के तहत बनी यह फिल्म पहले ही IFFI (International Film Festival of India) और Chicago South Asian Film Festival में तारीफें बटोर चुकी है। अपनी प्री-फेस्टिवल चर्चा और थ्रिलर टोन के कारण अब यह ओटीटी दर्शकों के बीच भी बड़ी उत्सुकता पैदा कर रही है।
फिल्म का ऑफिशियल प्रीमियर 12 दिसंबर को ZEE5 पर होगा, जहां यह एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध रहेगी। IMDb पेज के अनुसार यह फिल्म Thriller / Drama / Crime जॉनर की है और लगभग 2 घंटे की रनटाइम के साथ एक गहन, तनावपूर्ण सफर पेश करने वाली है।