विक्की कौशल की ‘छावा’ नहीं, अब ये है 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म, बना दिया रिकॉर्ड

Updated on 06-Nov-2025

विक्की कौशल की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी. दर्शकों ने इस फिल्म को भरपूर प्यार दिया और इसे 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बना दिया. यह फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिनकी भूमिका विक्की कौशल ने निभाई है.

‘छावा’ को लेखक शिवाजी सावंत के प्रसिद्ध मराठी उपन्यास से एडॉप्ट किया गया है. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसका निर्माण दिनेश विजन ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम किरदारों में नजर आते हैं.

टूट गया ‘छावा’ का रिकॉर्ड

IMDB रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘छावा’ के निर्माण में लगभग 150 करोड़ रुपये का बजट लगा था, जबकि इसने वर्ल्डवाइड 808.7 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. यह फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, लेकिन अब इसका यह रिकॉर्ड टूट चुका है.

इस फिल्म ने मारी बाज़ी

दरअसल, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने ‘छावा’ को पीछे छोड़ दिया है. वर्ल्डवाइड 840.2 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ एक कन्नड़ भाषा की पौराणिक एक्शन फिल्म है, जिसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा. फिलहाल इसका सीक्वल ‘कांतारा’ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, जहां रिलीज के साथ ही यह फिल्म टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गई थी.

‘कांतारा: चैप्टर 1’ की कास्ट

इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने न सिर्फ मुख्य भूमिका निभाई है, बल्कि उन्होंने कहानी लिखी और निर्देशन भी किया है. ‘कांतारा 2’ का निर्माण होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने किया है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया भी नजर आते हैं. यह फिल्म 2022 में आई ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जो पहली फिल्म में दिखाई गई परंपरा और पैतृक संघर्ष की उत्पत्ति की कहानी को और गहराई से दर्शाती है.

यह भी पढ़ें: Baramulla OTT Release: कश्मीर की वादियों में छिपी खौफनाक सच्चाई लेकर आ रही ये फिल्म, कब और कहां देखें

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :