अंदर तक झिंझोड़ कर रख देगी असली कहानी पर बनी ये साउथ फिल्म, धड़ाधड़ जीते कई नेशनल अवॉर्ड, IMDb रेटिंग 8.4

Updated on 28-Jan-2026

साउथ सिनेमा की एक दमदार क्राइम-थ्रिलर फिल्म है जिसकी IMDb रेटिंग 8.4 दर्ज की गई है और जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस फिल्म की खास बात यह है कि विशाल भारद्वाज और अनुराग कश्यप जैसे चर्चित फिल्मकारों ने भी इसकी खुलकर सराहना की है। इस फिल्म का नाम ‘Visaaranai’ है।

यह फिल्म एक ऑटो-रिक्शा चलाने वाले एम. चंद्रकुमार, जिन्हें ऑटो चंद्रन के नाम से भी जाना जाता है, के उपन्यास ‘Lock Up’ से प्रेरित है। कहानी 1983 की है, जब आंध्र प्रदेश के गुंटूर में चंद्रकुमार और उनके साथियों को पुलिस द्वारा अमानवीय टॉर्चर का सामना करना पड़ा था। फिल्म उसी सच्ची घटना को बेहद कड़वे और रियलिस्टिक अंदाज़ में पर्दे पर उतारती है।

कैसी है फिल्म

फिल्म में पुलिस की क्रूरता, सिस्टम में फैला भ्रष्टाचार और राजनीति से जुड़ी अंदरूनी मिलीभगत को बिना किसी सजावट के दिखाया गया है। यह दर्शाती है कि किस तरह आम और निर्दोष लोग व्यवस्था की जटिल भूलभुलैया में फंसकर आसानी से ‘बलि का बकरा’ बना दिए जाते हैं।

जीते कई अवॉर्ड

‘Visaaranai’ को नेशनल लेवल पर भी बड़ी पहचान मिली है। इस फिल्म ने तीन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए, जिनमें बेस्ट तमिल फीचर फिल्म, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर शामिल हैं। इसके अलावा, इसे Amnesty International Italia Award 2015 से भी सम्मानित किया गया।

दिलचस्प बात यह है कि शुरुआत में अभिनेता धनुष इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले थे, लेकिन उस समय वे अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त थे, जिस वजह से यह संभव नहीं हो सका। बावजूद इसके, धनुष ने पूरी स्क्रिप्ट सुने बिना ही इस प्रोजेक्ट को अपने प्रोडक्शन हाउस Wonderbar Productions के तहत प्रोड्यूस करने का निर्णय ले लिया था।

स्टार कास्ट

धनुष के फिल्म से बाहर होने के बाद, लीड रोल दिनेश, समुथिरकानी और किशोर ने निभाए। तीनों कलाकारों ने अपने किरदारों में ऐसी जान डाल दी है कि दर्शक उनके दर्द, डर और लाचारी को गहराई से महसूस करता है।

यह फिल्म पूरी तरह से मसाला एंटरटेनमेंट से अलग है। यहां न तो चमक-दमक है और न ही हल्का-फुल्का मनोरंजन। ‘Visaaranai’ आपको भीतर तक हिला देती है और समाज व व्यवस्था के उस स्याह सच से रूबरू कराती है, जिस पर अक्सर बात नहीं की जाती।

यह भी पढ़ें: सस्पेंस थ्रिलर में सबकी बाप, 2 घंटे 15 मिनट फिल्म में है दृश्यम से बड़ा ट्विस्ट, क्लाइमैक्स देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :